Darbhanga News| जाले थाना से फर्जी वोटरों को छुड़ाकर ले गई भीड़, जश्न मनाते निकले जहां दरभंगा जिले के जाले से बड़ी खबर है। थाना पर भीड़ ने हमला बोलते हुए कल यानि सोमवार को मतदान के दौरान पकड़ाए चार फर्जी वोटरों को छुड़ाकर लेकर चले गए। करीब एक सौ पचास की संख्या में पहुंचे उग्र लोगों ने हाजत में बंद चार आरोपी जिसमें एक पुरूष समेत तीन महिला थी, को छुड़ाकर ले गए।
RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —
View this post on Instagram
Darbhanga News| जाते-जाते सभी जश्न मना रहे थे। यह हमला जाले थाना पर उस दौरान हुआ जब
जाते-जाते सभी जश्न मना रहे थे। यह हमला जाले थाना पर उस दौरान हुआ जब स्थानीय पुलिस इन बोगस वोट डालने के आरोप में पकड़ाए लोगों से पूछताछ कर रही थी। तत्काल जानकारी मिलते ही एसएसपी जगुनाथ रेड्डी थाना पहुंचे। वहां की सीसीटीवी की जांच करते हुए चौबीस लोगों को नामजद और एक सौ तीस अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज करते हुए आगे की सघन और तेज तहकीकात के निर्देश दिए हैं।
Darbhanga News| एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने बताया
एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने बताया कि कल मतदान के दिन बोगस वोटिंग को लेकर चार लोगों को पकड़ा गया था। उनलोगों से पूछताछ की जा रही थी। थानाध्यक्ष पूछताछ कर रहे थे। इसी दौरान करीब एक सौ चालीस के करीब लोग थाने में घुसकर आरोपियों को छुड़ाकर ले गए हैं। इसको लेकर थाने की सीसीटीवी की जांच के बाद एक सौ तीस अज्ञात समेत चौबीस लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज की गई है।
Darbhanga News| चुनाव खत्म होने के बाद थाना पर पुलिसकर्मियों की संख्या भी कम थी
जानकारी के अनुसार, चुनाव खत्म होने के बाद थाना पर पुलिसकर्मियों की संख्या भी कम थी। जो भी कर्मी थे वह चुनावी कार्य से कहीं और व्यस्त थे। इसी दौरान हाजत पहुंची आक्रोशित लोगों की भीड़ ने सभी आरोपी को छुड़ा लिया। सभी जश्न मनाते भी दिखे।
लोगों की बड़ी संख्या काफी थी। सभी आरोपी को हाजत से जबरन ले जाने का जश्न मनाते दिखे। वारदात को उस दौरान अंजाम उग्र भीड़ ने दिया जब फर्जी वोटर से स्थानीय पुलिस पूछताछ कर रही है।
Darbhanga News| कल मतदान के दौरान चार फर्जी वोटर पकड़ाए थे
कल मतदान के दौरान चार फर्जी वोटर पकड़ाए थे। बूथ पर भी हंगामा हुआ था। चारों को अपने थाने पर लाकर पुलिस पूछताछ कर रही थी। इसी दोरान थाना में घुसकर आरोपी को भीड़ छुड़ा ले गई।
Darbhanga News| तत्काल एसएसपी जगुनाथ रेड्डी और एसडीपीओ अमित कुमार पहुंचे
मौके पर तत्काल एसएसपी जगुनाथ रेड्डी और एसडीपीओ अमित कुमार पहुंचे। मामले की गहन तहकीकात चल रही है। सभी को देबड़ा बंधौली से पकड़ा गया था। फर्जी वोटरों में तीन महिला और एक पुरूष थे। थाने पर सभी जश्न मनाते भी दिखे। पुलिस बल की संख्या उस दौरान कम थी। सभी मतदान के बाद सभी पुलिसकर्मी कई जगहों पर डूयटी पर थी। सोशल मीडिया पर भी कई पोस्ट इन लोगों ने डाले हैं।