संतोष पांडेय, भागलपुर। Kota Student Suicide News|Bhagalpur News| कोटा में NEET UG की तैयारी…. मिली छात्र की कमरे से लाश@Suicide। जहां, भागलपुर के छात्र हर्षित अग्रवाल ने गुरुवार को कोटा में खुदकुशी चुन लिया। हर्षित कोटा के दादाबाड़ी इलाके में रहकर NEET UG की तैयारी कर रहा था।
Kota Student Suicide News| परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम होगा
छात्र के सुसाइड की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। छात्र को लेकर एमबीएस अस्पताल पहुंची जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को (Bhagalpur student commits suicide in Kota) मोर्चरी पर रखवाया है। परिजनों को पुलिस ने जानकारी दे दी है। परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम होगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Kota Student Suicide News| गुरुवार की सुबह बार-बार परिजन हर्षित को फोन कर रहे थे, लेकिन
जानकारी के अनुसार, गुरुवार की सुबह बार-बार परिजन हर्षित को फोन कर रहे थे लेकिन आखिरकार जब उसने फोन नहीं ही उठाया तो परिजनों ने उसके पीजी मालिक को फोन किया। पीजी मालिक ने जब दरवाजा खटखटाया तो उसने नहीं खोला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
Kota Student Suicide News| मौके पर जब पुलिस पहुंची, तो छात्र
मौके पर जब पुलिस पहुंची, तो छात्र मृत अवस्था में कमरे में मिला। दादाबाड़ी थाना अधिकारी नरेश मीणा ने बताया एफएसएल टीम ने भी पहुंचकर सबूत जुटाए हैं। शव करीब 24 घंटे पुराना प्रतीत हो रहा है।पुलिस ने बताया कि हर्षित के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।