Darbhanga News| Darbhanga News| Suman Mandal Murder Case…पुलिस के हाथ आज भी खाली, गवाहों को@Threats, अचानक 1 साल बाद हरकत में पुलिस, जानिए वजह?| जहां, दरभंगा के बेंता थाना क्षेत्र के डीएमसीएच परिसर में पिछले एक वर्ष पूर्व सुमन मंडल हत्याकांड का खुलासा पुलिस अब तक नहीं कर पाई है। हत्या मामले में आरोपी को भी पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है। मामले का उद्भेदन नहीं होने के कारण मृतक की मां परमेश्वरी देवी एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी के जनता (Police empty handed in Suman Mandal murder case of Darbhanga, witnesses threatened) दरबार में अपनी फरियाद सुनाई है।
Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO
View this post on Instagram
Darbhanga News| वर्ष 2023 जुलाई में पांच लोगों ने उनके पुत्र की कर दी थी हत्या
मृतक की मां ने आवेदन में लिखा है कि वर्ष 2023 के जुलाई महीने में पांच लोगों ने उनके पुत्र की हत्या घर से बुलाकर डीएमसीएच के तालाब नुमा जगह पर पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने शव के साथ प्रदर्शन कर सड़क जाम किया था। बढ़िया पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद आक्रोशित लोगों ने जाम हटा लिया था।
Darbhanga News| Benipur News| 1 वर्ष बीत जाने के बावजूद पुलिस अब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है
मृतक की मां का कहना है कि 1 वर्ष बीत जाने के बावजूद पुलिस अब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। आरोपितों की ओर से मृतक के गवाहों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इसको लेकर एसएसपी सुरक्षा की गुहार लगाई है। आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है। वहीं, कई अन्य फरियादियों ने भी अपनी-अपनी समस्याओं से एसएसपी अवगत कराया है। सभी फरियादियों की फरियाद सुनने के बाद संबंधित थानाध्यक्ष को निर्देश दिया।