back to top
6 जुलाई, 2024
spot_img

Darbhanga News|Kusheshwarsthan Jalabhishek News| देखें VIDEO | सुबह 3 बजे खुला बाबा कुशेश्वर का पट, 5 लाख भक्त, महादेव के जयघोष, देखें VIDEO |

खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित @7 साल : 20 जुलाई, 2018 - 20 जुलाई, 2025 ... DeshajTimes.Com यह संस्कार है। इसमें हवा की ताकत है। सूरज सी गर्मी। चांद सी खूबसूरती तो चांदनी सी शीतलता भी। यह आग भी है। धधकता शोला भी। तपिश से किसी को झुलसा देने की हिम्मत भी। झुककर उसकी उपलब्धि पर इतराने की दिलकश अदा भी।

Darbhanga News| Kusheshwarsthan News| सुबह 3 बजे खुला बाबा कुशेश्वरस्थान का पट। शिव जयघोष करते पांच लाख भक्तों ने किया जलाभिषेक। कुशेश्वरस्थान फुलतोड़ा एसएच 56 बन जाने से मधुबनी समेत खगड़िया, भागलपुर, अररिया, बेगूसराय, सहरसा समेत पूर्वांचल के अन्य जिलों के भक्तों का दिख रहा अलग ही जोश। एसडीओ उमेश कुमार भारती, एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी, थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह मंदिर मुख्य द्वार से गर्भगृह तक दिखे मुस्तैद...। चहुंओर हर...हर महादेव के जयघोष के बीच पहुंचे डीआईजी बाबूराम, भक्तों के साथ मिलकर किया बाबा को जलाभिषेक

spot_img
Advertisement
Advertisement

Darbhanga News| Kusheshwarsthan News| देखें VIDEO | सुबह 3 बजे खुला बाबा कुशेश्वर का पट, 5 लाख भक्त, महादेव के जयघोष, देखें VIDEO | दरभंगा के कुशेश्वरस्थान का सौभाग्य है, उसके पास बाबा कुशेश्वरनाथ हैं।

मिथिलांचल के लिए देवघर अगर बाबा का सर्वाधिक प्रिय जगह है तो दूसरा स्थान उत्तर बिहार के बाबा धाम नाम से प्रसिद्ध बाबा कुशेश्वरनाथ धाम का है। यही वजह है, सोमवार को प्रथम सोमवारी पर ही पूरे प्रदेश से भक्तों का रैला उमड़ पड़ा। देखें VIDEO|

सोमवार की अहले सुबह ती बजे का नजारा देखिए। पहले प्रधान पूजा होती है। फिर, बाबा का पट खुलता है। भक्तों की शक्ति (Devotees gathered for Jalabhishek at Kusheshwarsthan in Darbhanga) देखिए अपनी अराध्य देव महादेव की शरण में पहुंचने के लिए सुबह तीन बजे से ही महिला और पुरुषों श्रद्धालुओं की पूजा अर्चना चल रहीं थी। दोपहर विश्राम तक अनवरत जलाभिषेक के साथ जारी रहा।

कुशेश्वरस्थान फुलतोड़ा एसएच 56 बन जाने से खगड़िया, भागलपुर, बेगूसराय, सहरसा समेत पूर्वांचल के अन्य जिलों के भक्तों की भीड़ यहां दिख रहीं। जलाभिषेक के दौरान मधुबनी जिले के लखनपट्टी की अन्नू देवी, धवोलिया की नेहा कुमारी, नालंदा के पंकज कुमार, विनीत कुमार, अनुपम कुमारी, प्रवीण साहु, ताजपुर से मिक्की कुमारी, पड़ोसी देश राजविराज नेपाल से कंचन कुमारी से जलाभिषेक करने पहुंचे भक्तों ने बताया कि यहां हमारी हर मनोकामना पूरी होती है।

Darbhanga News|Kusheshwarsthan Jalabhishek News| देर रात 12 बजे से ही बिरौल एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी

सुरक्षा की दृष्टिकोण से देर रात 12 बजे से ही बिरौल एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी ने सभी पुलिस कर्मियों को चिन्हित स्थानों पर पहुंचने का निर्देश दिया। देर रात से मंदिर के गर्भगृह सहित अन्य जगहों का जायजा लेते रहे। एसडीपीओ श्री चौधरी खुद मंदिर के गर्ववृह का कमान संभाल रखे थे। बीच-बीच में मंदिर एवं अन्य स्थानों पर लगे सीसीटीवी की मॉनिटर पर निगरानी करते दिखे।

एसडीपीओ श्री चौधरी ने बताया कि सावन की पहली सोमवारी में 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओ ने भोलेनाथ की जलाभिषेक किया। इस बीच ॐ नमः शिवाय, हर हर बमबम बोल बम बोल बम तथा जय कुशेश्वरनाथ के जयकारों से कुशेश्वरस्थान शिवनगरी गूंज रहा था। न्यास समिति के सदस्यों ने भक्तों को सुरक्षा एवं सतर्कता का निर्देश माइकिंग के जरिये देते दिखे। इससे पूर्व कभी भी सावन के पहली सोमवारी में श्रद्गाकुओ की ऐसी भीड़ नही दिखी गयी थी।

यह भी पढ़ें:  Singhwara में खूनी खेल, मोहर्रम के DJ पर साइड मांगी तो चाकू घोंपा – DJ वैन लेकर फरार

शिवनगरी में आए श्रद्धालुओं की भीड़ धवोलिया पुल से मंदिर तक लगभग लग्भग एक किमी महिला की लंबी लाइन, पारो से लेकर शिवनगरी मंदिर तक तीन किमी की लंबी लाइन लगी हुई थी। कोई दंडप्रणाम, कोई नाचते, कोई तपिस भरी धूप की चिंता किए बगैर अनवरत पहुंच रहा था।

Darbhanga News|Kusheshwarsthan Jalabhishek News| न्यास समिति के अध्यक्ष सह एसडीओ उमेश कुमार भारती

न्यास समिति के अध्यक्ष सह एसडीओ उमेश कुमार भारती मंदिर और मंदिर के मुख्य द्वार पर डटे हुए थे। थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह गर्भगृह के प्रवेश द्वार पर तौनात थे। मंदिर के मुख्य द्वार पर कुशेश्वरस्थान पूर्वी के बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासु तथा कुशेश्वरस्थान के बीडीओ एवं न्यास समिति के सचिव बिमल चंद्र खा थे। मंदिर के पूर्वी द्वर पर मेडिकल टीम में डॉ. ज्ञानेश पाठक मौजूद थे। इधर,अस्मा पुल के पास टेंट लगाकर पानी, चाय, मेडिकल की विशेष व्यवस्था थी।

यह भी पढ़ें:  DARBHANG DIG Swapna Gautam का बड़ा Operation Clean...! Samastipur Police में बड़ा फेरबदल, Darbhanga-Madhubani पुलिस महकमा भी हिला! पढ़िए पुलिस में बड़ा धमाका!

जरूर पढ़ें

Darbhanga समेत BIHAR के 19 जिलों को बड़ी सौगात! नई हेल्थ सेवा, रेफरल अस्पतालों से निजात! फ्री इलाज, एक्सपर्ट डॉक्टर, जांच की सुविधा –खुलेंगे...

दरभंगा समेत 19 जिलों को बड़ी सौगात! रेफरल अस्पतालों से निजात! फ्री इलाज, एक्सपर्ट...

Tejashwi Yadav ने कहा- बिहार के अखबार सरकार के ‘दलाल-‘चाटुकार’, कायर हैं ये…तेल मालिश करने वाले-सत्ता के चापलूस ये अखबार@देखें VIDEO

तेजस्वी यादव का बिहार के प्रिंट मीडिया पर हमला: “सरकारी विज्ञापन के लालच में...

चलती ट्रेन से पत्नी गिरी, बचाने कूदा पति – Darbhanga Railway Station पर दिल दहला देने वाला हादसा…Sabarmati Express@ मौत!

Sabarmati Express Tragedy | Darbhanga Railway Accident: चलती ट्रेन से पत्नी गिरी, बचाने कूदा...

Darbhanga में सभी कार्डधारी डीलर से करें संपर्क, वरना हट सकता है नाम…@Darbhanga Voter List Revision

Matdata Suchi Revision 2025 | Darbhanga Voter Update News। दरभंगा में 80 हजार मतगणना...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें