दीपक कुमार। गायघाट| प्रखंड में शिवदाहा पंचायत के शिवदाहा तिरसठ गांव में इंद्र पूजा को लेकर गांव की 351 कुंवारी कन्याओं के नेतृत्व में भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई।
उक्त कलश शोभायात्रा पूजा स्थल से प्रारंभ होकर गांव का भ्रमण करते हुए पवित्र सिंहवाड़ा बूढ़नद नदी के तट पर पहुंची। जहां विद्वान पंडितों के नेतृत्व में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल बोझा गया। फिर वैदिक रीति रिवाज के अनुरूप कलश को स्थापित कर सात दिवसीय इंद्र पूजनोत्सव का शुभारंभ किया गया।
आगामी 22 सितंबर तक चलेगा सात दिवसीय पूजनोत्सव
इस दौरान जयजयकारों के साथ आकर्षक परिधानों में पंक्तिबद्ध कुंवारी कन्याएं वातावरण को मोहक बना रही थीं। वहीं पूजा स्थलों पर श्रद्धालुओं द्वारा लगाए जा रहे जयजयकारों से समूचा इलाका गुंजायमान हो उठा। जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि सात दिवसीय यह आयोजन आगामी 22 सितंबर तक चलेगा। इस मौके पर लोक मेला का भी आयोजन हुआ है।