back to top
15 जून, 2024
spot_img

आधी रात को घुसा, सब तोड़ डाला! Darbhanga में आस्था पर हमला, मगर जनता का धैर्य-संयम बनी मिसाल – बड़ा संदेश देश को

spot_img
Advertisement
Advertisement

Temple Vandalism News | Darbhanga Temple Incident | Mental Health & Crime। आधी रात को घुसा, सब तोड़ डाला! Darbhanga में आस्था पर हमला, मगर जनता का धैर्य-संयम बना मिसाल – बड़ा संदेश देश को।@प्रभास रंजन, देशज टाइम्स दरभंगा।आधी रात को घुसा, सब तोड़ डाला! Darbhanga में आस्था पर हमला, मगर जनता का धैर्य-संयम बनी मिसाल – बड़ा संदेश देश को

घटना की सूचना मिलते हीं सदर एसडीओ अमित कुमार, बिरौल एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी समेत कई पुलिस अधिकारी मदारपुर पहुंचे

अगर लोग धैर्य से काम नहीं लेते भावना भड़क जाती

दरभंगा में धार्मिक भावना भड़क जाती अगर लोग धैर्य से काम नहीं लेते। मामले की गंभीरता को नहीं समझते नहीं तो जिस तरीके एक धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ और गर्भगृह में टूटे सात पिंड दिखे लोगों में उबाल स्वभाविक लेकिन पुलिस की पहल और लोगों की सूझबूझ ने इलाके में सनसनी होने से रोका। जहां, मदारपुर भगवती मंदिर में पिंडों को क्षतिग्रस्त करने वाला युवक मानसिक रूप से बीमार निकला।

यह भी पढ़ें:  बाइक चोर की तलाश में Laheriasarai Police...मिले 'मां-बेटा दोनों 'शराबी', बेटा फरार, मां जेल में! जांच अब दो मोर्चों पर

पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई, पहचान हुए युवक का इलाज चल रहा है – अफवाहों से बचने की अपील

दरभंगा, देशज टाइम्स। लहेरियासराय थाना क्षेत्र के मदारपुर एक भगवती स्थान चौक स्थित ऐतिहासिक मंदिर में उस समय हड़कंप मच गया जब रविवार सुबह मंदिर के गर्भगृह में स्थापित सात पिंडों को टूटा हुआ पाया गया। मिट्टी से निर्मित पिंड पूरी तरह क्षतिग्रस्त थे, जिसे देख पंडित और स्थानीय श्रद्धालु स्तब्ध रह गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई

जैसे ही घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को मिली, भीड़ इकट्ठा हो गईसदर एसडीपीओ अमित कुमार, लहेरियासराय थानाध्यक्ष अमित कुमार समेत कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। तत्काल सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाने लगे। पूरे क्षेत्र में सुरक्षा के लिए पुलिस बल की तैनाती कर दी गई। मगर, लोगों ने धैर्य का परिचय दिया।

एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया

एसडीपीओ अमित कुमार ने पुष्टि करते बताया कि मामला गंभीर है लेकिन पूरी तहकीकात चल रही है। आरोपी की पहचान हो चुकी है। जनता से शांति बनाए रखने की अपील की गई है। लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की गई है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga के कल्याण पदाधिकारी सस्पेंड, Rahul Gandhi के लिए पंडाल बना, सभा हुई, फिर हुआ बवाल! अब नप गए श्रीमान्

जांच में बड़ा खुलासा: आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त निकला

पुलिस जांच में सामने आया कि पिंड तोड़ने वाला युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ है। कुछ दिन पहले ही उसे इलाज के बाद घर लाया गया था। देर रात बिना किसी की जानकारी के घर से निकलकर युवक ने यह घटना अंजाम दी। परिजनों ने पुलिस को पूरा विवरण दिया है।

यह भी पढ़ें:  स्कूल बंद, लेकिन आंगनबाड़ी केंद्र खुले! ये 3 साल के बच्चे, झेल रहे तपती धूप, नौनिहालों के लिए अलग सिस्टम क्यों है साहेब?

स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया और अपील

मंदिर में क्षेत्रीय लोगों की गहरी आस्था है। प्रतिदिन सैकड़ों लोग पूजा-अर्चना से दिन की शुरुआत इसी मंदिर में करते हैं। लोगों ने इस घटना को “बेहद दुखद और निंदनीय” बताया है। साथ ही उन्होंने प्रशासन से ऐसे कुकृत्य करने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस की अपील: अफवाहों से दूर रहें, शांति बनाए रखें

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह सांप्रदायिक या सुनियोजित घटना नहीं है। जनता को संयम और संवेदनशीलता बरतने की अपील की गई है।

जरूर पढ़ें

Darbhanga में आधी रात को थानों में क्या होता है? सादे लिबास में पुलिस के हाकिम@Rural SP Alok का 4 थानों के Reality check...

दरभंगा में आधी रात पुलिस चेकिंग! ग्रामीण एसपी ने 4 थानों में मारा औचक...

ड्यूटी पर जा रही महिला पुलिसकर्मी की पीठ में उतार दी अपराधियों ने गोली

कैमूर के कुदरा में महिला पुलिसकर्मी पर बुलेट सवार बदमाशों ने जानलेवा हमला करते...

हे केदारनाथ- पूरा परिवार अनाथ: गौरीकुंड के पास हेलिकॉप्टर क्रैश, मासूम समेत 7 की मौत, बचा सिर्फ राख

केदारनाथ यात्रा मार्ग पर भीषण हेलीकॉप्टर हादसा: 23 महीने के मासूम समेत 7 श्रद्धालुओं...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें