Darbhanga News: | देखें VIDEO | अधिकारी तो आए मगर जो आस थी मिला नहीं…,CPM Bahadurpur का आंदोलन जारी है…देखें VIDEO |
सीपीएम बहादुरपुर प्रखंड लोकल कमेटी की अगुवाई में आज शुक्रवार को बड़ी संख्या में प्रखंड अंचल कार्यालय पर सीपीएम (Darbhanga CM Bahadurpur Block Local Committee’s agitation continues, talks fail) समर्थकों ने घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन करते हुए अपनी आवाज बुलंद की। मौके पर बीडीओ व सीओ से समान जनक वार्ता नहीं होने के चलते आज भी आंदोलन जारी रहा।
अधिकारी तो आए मगर बात
जानकारी के अनुसार, रात अंचल अधिकारी वार्ता के लिए आए। मगर संतोषजनक वार्ता नहीं हुई। आज प्रखंड विकास पदाधिकारी से वार्ता हुई। मगर उनसे भी वार्ता विफल रहा। आंदोलनकारी कार्रवाई होने तक आंदोलन जारी रखने का संकल्प लिया।
सीपीएम राज्य सचिव मंडल सदस्य श्याम भारती ने कहा
सीपीएम जिला कमेटी सदस्य सुशीला देवी की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सीपीएम राज्य सचिव मंडल सदस्य श्याम भारती ने कहा कि एक तरफ बिहार सरकार गरीबों को जमीन देने की घोषणा कर रही है। वहीं, वर्षों से गरीब जमीन पर काबिज है उसे पर्चा देने में अंचल अधिकारी आनाकानी कर रहे हैं। बड़ी संख्या में सीलिंग वाली जमीन अंचल के विभिन्न पंचायत में है। मगर सरकार के घोषणा अनुसार पांच डेसिमल जमीन गरीबों को नहीं दिया जा रहा है।
अडानी अंबानी की बिजली गरीबों पर थोपी जा रही है
अडानी अंबानी की बिजली गरीबों पर थोपी जा रही है। स्मार्ट मीटर लगाने के लिए बाध्य किया जा रहा है। उन्होंने 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने की मांग की सीपीएम नेता नीरज कुमार ने कहा कि सरकारी योजनाओं में भयंकर लूट और कमीशन खोरी हो रही है। आवास योजना में आवंटन बंद रहने के चलते गरीबों को आवास नहीं दिया जा रहा है। जल नलयोजना बंद है। उन्होंने कारवाई होने तक आंदोलन जारी रखने का आह्वान किया।
सीपीएम नेता गणेश महतो ने कहा
सीपीएम नेता गणेश महतो ने कहा कि जन वितरण प्रणाली के विक्रेता परी गांव मेंसरा हुआ चावल का वितरण कर रहा है। जन वितरण प्रणाली मिड डे मील लूट हो रही है। प्रखंड अंतर्गत गोदाम से जनवितरण प्रणाली एवं मिड डे मील के चावल का कालाबाजारी हो रहा है इसकी उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की। सभा को रामप्रीत राम, हरिशंकर राम, गणेश महतो, ललन यादव, सुनील ठाकुर, मो. इम्तियाज, शीला देवी, सुशीला देवी, रूबी देवी, मो. जहीर, मुकेश कुमार, मनोहर शर्मा समेत अन्य ने संबोधित किया।