बहेड़ी (दरभंगा)| दरभंगा के बहेड़ी में बड़ी वारदात टल गई। जमीनी विवाद में हत्या करने निकले शख्स को पुलिस ने समय रहते दबोच लिया। बहेड़ी पुलिस ने देसी कट्टे के साथ आरोपी को पकड़कर वारदात से पहले ही त्वरित कार्रवाई करते हुए दरभंगा जिले के बहेड़ी में ‘क्राइम थ्रिलर’ जैसी वारदात को नाकाम कर दिया।
एनकाउंटर करने से पहले गोलीबाज गिरफ्तार
एनकाउंटर करने से पहले गोलीबाज को गिरफ्तार कर पुलिस हीरो बन गई है। कट्टा लेकर निकले ‘गैंगस्टर’ को पुलिस ने बीच सड़क पर पकड़कर हत्या की साजिश विफल कर दिया।
जमीनी विवाद में नूर का एनकाउंटर करने की साजिश विफल
बेनीपुर अनुमंडल के बहेड़ी थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी वारदात होने से पहले ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मो. मंजूर आलम को एक देसी कट्टे के साथ पकड़ा गया, जो जमीनी विवाद के चलते मो. नूर आलम को गोली मारने की फिराक में था।
घटना का विवरण
📍 घटनास्थल – हावीडीह, वार्ड नं. 1, बहेड़ी
📍 समय – 10:00 AM (08 मार्च 2025)
📍 गिरफ्तार आरोपी – मो. मंजूर आलम (पिता स्व. मो. मुस्लिम), निवासी हावीडीह, बहेड़ी, दरभंगा
📍 बरामदगी – एक देशी कट्टा
कैसे हुई गिरफ्तारी?
👉 पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध हथियार लेकर घूम रहा है और गंभीर वारदात की योजना बना रहा है।
👉 थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
👉 स्थानीय लोगों की निशानदेही पर आरोपी को पकड़ लिया गया।
👉 तलाशी के दौरान कमर से देशी कट्टा बरामद हुआ।
👉 पूछताछ में आरोपी ने जमीनी विवाद के चलते मो. नूर आलम को गोली मारने की साजिश कबूल की।
छापेमारी टीम में शामिल अधिकारी
👮 थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी
👮 प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक रौशन कुमार
👮 शस्त्र बल के जवान
📢 पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की जांच जारी है।
🚨 DeshajTimes.com पर ताजा अपडेट के लिए जुड़े रहें!