Governor of Bihar Arif Mohammed Khan in Darbhanga: @प्रभास रंजन, दरभंगा | बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने रविवार को दरभंगा में आयोजित ख्वाजा गरीब नवाज ग्रुप ऑफ कॉलेज के दीक्षांत समारोह में नर्सिंग छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि नर्सिंग सेवा न सिर्फ आमदनी देती है, बल्कि लोगों का आशीर्वाद भी दिलाती है। उन्होंने नर्सिंग को एक महान करियर विकल्प बताते हुए छात्रों को शुभकामनाएं दीं।
नर्सिंग सेवा: करुणा और समर्पण का प्रतीक
राज्यपाल ने कहा कि “डॉक्टर को फीस उनके परिश्रम के लिए मिलती है, लेकिन करुणा के भाव के लिए लोग हमेशा ऋणी रहते हैं।” उन्होंने बताया कि ‘ख्वाजा गरीब नवाज’ नाम सोच-समझकर चुना गया है, क्योंकि वह एक महान सूफी संत थे जिन्होंने मानवता की सेवा का संदेश दिया।
राज्यपाल ने भारतीय परंपरा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “शिक्षा को दूसरा जन्म माना गया है” और शिक्षा से आत्मा में एक ऐसी भूख पैदा होती है जो ज्ञान बांटने के लिए प्रेरित करती है।
भारत की संस्कृति दुनिया को देती है संदेश: राज्यपाल
आरिफ मोहम्मद खान ने स्वामी विवेकानंद का जिक्र करते हुए कहा कि “भारत की संस्कृति का संदेश है कि जो परमात्मा मेरे अंदर है, वही दूसरों के अंदर भी विद्यमान है।” उन्होंने छात्रों को जीवन में करुणा, सेवा और ज्ञान के प्रसार का महत्व समझाया।
स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ा निवेश: संजय सरावगी
भूमि एवं सुधार राजस्व मंत्री संजय सरावगी ने समारोह में बताया कि “2006 के बाद स्वास्थ्य क्षेत्र पर 13 गुना अधिक खर्च किया जा रहा है।” उन्होंने कहा कि पीएमसीएच के बाद अब डीएमसीएच (Darbhanga Medical College and Hospital) में भी 2500 बेड वाला अत्याधुनिक अस्पताल 1800 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस परियोजना का टेंडर पूरा हो चुका है।
स्वास्थ्य क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर
मंत्री संजय सरावगी ने यह भी जानकारी दी कि “30 हजार से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों की बहाली” होने वाली है, जिससे नर्सिंग छात्रों के लिए सरकारी और निजी क्षेत्र दोनों में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
गणमान्य लोगों की उपस्थिति से समारोह रहा भव्य
समारोह में ख्वाजा गरीब नवाज ग्रुप ऑफ कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. तकवीम अख्तर ने राज्यपाल का स्वागत करते हुए कहा कि राज्यपाल की उपस्थिति से छात्रों को नया उत्साह मिला है।
समारोह में केवटी विधायक मुरारी मोहन, बेनीपुर विधायक विनय कुमार चौधरी, पूर्व विधायक फराज फातमी, डीएमसी प्राचार्य डॉ. अलका झा, और डीएमसीएच अधीक्षक डॉ. शीला कुमारी सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।