अप्रैल,29,2024
spot_img

आए थे सिपाही में भर्ती होने, देनी पड़ी भेड़-बकरी की तरह अग्नि परीक्षा, हिम्मत ने दिया जवाब

spot_img
spot_img
spot_img
बेगूसराय, देशज न्यूज।(Deshaj News)। केंद्रीय चयन पार्षद की ओर से आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा में विद्यार्थियों को कड़ाके की ठंड में सिपाही भर्ती की परीक्षा से पहले रात गुजारने की परीक्षा देनी पड़ी। शनिवार की रात से ही बेगूसराय में विद्यार्थियों की भारी भीड़ लग गई। नौ हजार से अधिक परीक्षार्थियों के बेगूसराय आने के कारण रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड से लेकर सभी सार्वजनिक जगहों  पर अफरा-तफरी मची  रही।
स्टेशन के आस पास वाले होटल संचालकों की मौज रही। इन्होंने अपने भाव भी दोगुने कर लिए। विद्यार्थियों को भी कड़ाके की ठंड में सिपाही भर्ती की परीक्षा से पहले रात गुजारने की परीक्षा देनी पड़ी। शाम तक जो परीक्षार्थी बेगूसराय पहुंच गए थे उन्हें तो होटलों में जगह मिल गई। लेकिन उसके बाद आने वाले हजारों परीक्षार्थियों को रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड समेत विभिन्न मंदिरों पर रात गुजारनी पड़ी। कड़ाके की ठंड में बाहर रात गुजारने को परीक्षार्थी मजबूर रहे।

यह भी पढ़ें:  Bihar News |Home Minister Amit Shah | हवा में कुछ सेंकेंड झूल गया Amit Shah का हेलीकॉप्टर...बड़ा हादसा टला

रेलवे स्टेशन पर तो प्लेटफार्म से लेकर माल गोदाम तक हर ओर परीक्षार्थियों की भीड़ लगी रही। इधर, बस स्टैंड के रैन बसेरा में बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों को पहुंचने की जानकारी मिलने के बाद देर रात मेयर उपेन्द्र प्रसाद सिंह बस स्टैंड पहुंचे और परीक्षार्थियों को कंबल उपलब्ध कराया। इन लोगों के लिए पानी टैंकर की भी व्यवस्था की गई।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News | मैं शौचालय विद्यालय का छात्र हूं...मधेपुर स्कूल का 10 सालों में विकास...पीपल के पेड़ से शौचालय की गेट पर शिफ्ट...
वहीं, कचहरी रोड में साईं की रसोई की ओर से रविवार की सुबह से सभी विद्यार्थियों के लिए मुफ्त चाय-बिस्कुट की व्यवस्था किया गया।कार्यकर्ता विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र की जानकारी देते रहे। इसके अलावा अन्य विभिन्न चौक-चौराहों पर भी संघ, संगठनोंकी ओर से  परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए बंदोबस्त किए गए थे।आए थे सिपाही में भर्ती होने, देनी पड़ी भेड़-बकरी की तरह अग्नि परीक्षा, हिम्मत ने दिया जवाबआए थे सिपाही में भर्ती होने, देनी पड़ी भेड़-बकरी की तरह अग्नि परीक्षा, हिम्मत ने दिया जवाब

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें