

Darbhanga में अटूट निष्ठा — 93 वर्षीय गजाधर झा को रिटायर्ड DDC बेटे ने लाठी के सहारे पहुंचाया बूथ, बोले- ‘जब तक जिंदा हूं, डालूंगा वोट’… दरभंगा के केवटी में लोकतंत्र के इस महापर्व में जहां युवाओं में उत्साह देखा गया, वहीं बुजुर्ग मतदाताओं का जज़्बा भी किसी से कम नहीं रहा। केवटी गांव के 93 वर्षीय गजाधर झा ने उम्र और शारीरिक कमजोरी को मात देते हुए लाठी के सहारे मतदान केंद्र तक पहुंचकर वोट डाला।
…वोट में ज़रूर डालूंगा
जानकारी के अनुसार, रिटायर्ड डीडीसी सुनील कुमार झा अपने पिता गजाधर झा को केवटी मिडिल स्कूल बालक के मतदान केंद्र संख्या 246 पर लेकर पहुंचे। उन्होंने बताया —
“पिता सुबह से ही वोट डालने की ज़िद कर रहे थे। बोले कि आगे समय को किसने देखा है, ले चलो वोट मैं ज़रूर डालूंगा। बच्चे घर पर नहीं थे, इसलिए मैं खुद लेकर आया।”
“वोट देना कर्तव्य है” — 93 वर्षीय गजाधर झा
मतदान करने के बाद गजाधर झा ने गर्व भरे स्वर में कहा —
“जब तक ज़िंदा हूं, तब तक इस चुनावी महापर्व में भाग लेना अपना कर्तव्य समझता हूं।”
बुजुर्ग मतदाताओं का जोश युवाओं के लिए प्रेरणा
उनका यह जज़्बा देखकर मतदान केंद्र पर मौजूद अन्य मतदाता और अधिकारी भावुक हो गए। स्थानीय लोगों ने कहा कि 93 वर्ष की उम्र में इस तरह की भागीदारी युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
गजाधर झा जैसे मतदाता यह साबित करते हैं कि लोकतंत्र की असली ताकत जनता की सक्रिय भागीदारी में है। उम्र चाहे जो भी हो, वोट देना नागरिक का सबसे बड़ा अधिकार और कर्तव्य है।








