अप्रैल,29,2024
spot_img

सिंहवाड़ा में छाई ईद की खुशियां, बस्तवाड़ा के अमन हॉल से मांगी मुल्क में अमन की दुआ

spot_img
spot_img
spot_img

सिंहवाड़ा,देशज टाइम्स ब्यूरो। ईद का त्योहार शांति व सौहार्द्र वातावरण में सोमवार को संपन्न हो गया। अकीदतमंदों ने अपने घरों में शारीरिक दूरी के बीच अहले सुबह ईद की नमाज़ अदा कर मुल्क में अमन व कोरोना संक्रमण से बचाव की दुआ मांगी।

कोरोना के खौफ ने मीठी ईद को फीका कर दिया। लोग घर पर व घरों की छतों पर नमाज़ पढ़कर ईद मना रहे हैं। बस्तवाड़ा में मुखिया शबाना अमजद के अमन हाॅल में ईद की नमाज़ अदा की गई।

इस दौरान न तो किसी ने गला मिला न हाथ मिलाकर एक-दूसरे को बधाई दी। मौके पर जदयू नेता अमजद अब्बास ने कहा कि लाॅकडाउन के बीच पहली बार मस्जिद व ईदगाह में नमाज नहीं पढ़ने से मायूसी तो जरूर हुई लेकिन कोरोना संक्रमण का बचाव करना जिंदगी व भविष्य के लिए ज्यादा जरूरी था।

यह भी पढ़ें:  kk Pathak | Bihar News | हेडमास्टरों पर अब होगा FIR...

राज्य खाध्य आयोग के चेयरमैन अधिवक्ता मो. अताकरीम ने अपने आवास की छत पर नमाज़ अदा की। विधायक प्रतिनिधि कैसर खान,शिक्षक सना खान,इनाम खान, शकील खान ने देशज टाइम्स को बताया कि इस बार गले मिलकर तो नहीं लेकिन दिल से ईद की खुशियां एक दूसरे के बीच बांट रहे।

निस्ता के पूर्व मुखिया शमसुल होदा,सदरे आलम, मो. सलाउद्दीन, राजो के यासर अराफात, भपुरा के मेराज अली, फैजुल्लाह अनवर ने कहा जिंदगी में पहली बार ईद की नमाज़ घर के अहाते में अदा की है। अल्लाह को यही मंजूर है तो क्या करें।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| हायाघाट MLA Ramchandra Prasad के साथ दुर्व्यहार, FIR !

मुल्क के हिफाजत के लिए इंसान को अपना फर्ज पूरा करना है।  उधर, सिमरी थाना अध्यक्ष हरिकिशोर यादव, सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष अकमल खुर्शीद ने पुलिस बल के साथ क्षेत्र में भ्रमण करते रहे।

इस बार के ईद में बच्चों में उत्साह बहुत कम था। ईदगाह व मस्जिद के समीप मिठाई व अन्य दुकान नहीं सजी थी। बच्चे आइसक्रीम व गोल-गप्पे खाने को लेकर गांव की गलियों में टहलते नजर आए।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें