मई,7,2024
spot_img

खुद सीढ़ी पर चढ़े तेजस्वी, लगाया बैनर, पूछे नीतीश से सवाल, कहा नकारा और निकम्मी सरकार

spot_img
spot_img
spot_img

पटना, देशज न्यूज। एक तरफ देश कोरोना संक्रमण से प्रभावित हैं। इस दौर में बाहर फंसे प्रवासी श्रमिकों को बिहार लाने के लिए आवाजें उठती रहीं। प्रवासी श्रमिक बिहार लौटे भी मगर इस पर सियासत शुरु हो गई है।

बिहार में विधानसभा चुनाव करीब है ऐसे में राजनीति का होना तो लाजिमी है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने श्रमिकों के मुद्दे पर नीतीश सरकार को घेरते हुए बिहार में पोस्टर पॉलिटिक्स की शुरुआत कर दी है। इसमें भी चौंकाने वाली बात ये है कि तेजस्वी खुद भी शनिवार को अचानक राजद दफ्तर पहुंचे और खुद पोस्टर लगाने के लिए सीढ़ी पर चढ़ गए और पोस्टर लगाया।

पोस्टर लगाते हुए तेजस्वी यादव ने ट्वीट भी किया है और लिखा है- नकारा और निकम्मी बिहार सरकार की ग़रीबों के प्रति नफ़रती सोच को उजागर करने के लिए इस चिट्ठी के होर्डिंग को आज हमने पटना में लगाया।

यह भी पढ़ें:  Jhanjharpur Lok Sabha Seat @7May | पुल नहीं, वोट नहीं..., Jhanjharpur के मतदाताओं ने किया वोट बहिष्कार

एक और ट्वीट में तेजस्वी ने लिखा है- भाजपा के अधीन कार्य कर रहे आदरणीय नीतीश कुमार जी द्वारा बिहार के श्रमवीरों के संबंध में गृहविभाग से एक चिट्ठी जारी करवाई जिसमें श्रमिक भाइयों के बारे में बेहद अपमानजनक और अशोभनीय टिप्पणियाँ की गयी है। इस चिट्ठी में श्रमिकों को चोरलुटेरागुंडा और अपराधी कहा गया है।

इस पोस्टर के माध्यम से उन्होंने लोगों से अपील करते हुए लिखा है कि सभी न्यायप्रिय साथियों से आह्वान करता हूं कि श्रमिकों का अपमान करने वाली इस निर्दयी सरकार की ग़रीबों के प्रति घृणित सोच को गांव-गांव तक उजागर करें। 

यह भी पढ़ें:  Voting LIVE Updates Jhanjharpur @7May | वोट बहिष्कार के बाद अब EVM Serial Number उल्टा करने पर हंगामा, रूका मतदान

तेजस्वी यादव ने कहा, बिहार सरकार ने श्रमिकों को लेकर चिट्ठी जारी की थी उस चिट्ठी में साफ तौर पर विश्वासघात है। नीतीश कुमार के दो ही काम है एक खंजर घोंपना और दूसरा किसी और के कंधो से बंदूक चलाना।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें