मई,5,2024
spot_img

भाजपा के विधान पार्षद टुन्ना का नीतीश पर सीधा हमला, शराब बंदी को लेकर कहा हिम्मत है तो…

spot_img
spot_img
spot_img

पटना, देशज न्यूज। बिहार भाजपा के विधान पार्षद टुन्ना जी पांडेय ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खुली चुनौती देते हुए कहा है कि अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक सवाल का जवाब दे दें तो हम जिंदगी भर उनका शुक्रगुजार रहेंगे।

पार्षद ने शुक्रवार को यहाँ  कहा कि मुख्यमंत्री यह बता दें कि उन्हें गांव-गांव शराब बिकवाने के लिए किसने कहा था। किस उद्योगपति की सलाह पर वे निर्णय लिए थे या फिर वे रात में सपना देखे थे कि हमें घर-घर शराब पहुंचा देना है। अगर नीतीश कुमार हमारे इस सवाल का जवाब दे देंगे तो वे आजन्म उनका आभारी रहेंगे।

आगे कहा कि मुख्यमंत्री कब और कौन सा निर्णय लेते हैं पता हीं नहीं चलता, शायद उनको खुद पता नहीं रहता कि कौन सा निर्णय लेने वाले हैं। पहले घऱ-घऱ शराब पहुंचाने के लिए उद्योगपतियों को शराब की फैक्ट्री लगाने का लाईसेंस दिया.कारोबारियों को इसके लिए 2020 तक का लाइसेंस दिया गया।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News| Jhanjharpur News| राम चौक पर ट्रांसफार्मर की धधकी आग, अगल-बगल की 10 दुकानें राख

इसके बाद एक झटके में शराब को बंद कर दिया। जब यही काम करना था तो फिर शराब की फैक्ट्री को क्यों लगवाया गया। आपके इस निर्णय से शराब की फैक्ट्री में काम करने वाले करीब पांच लाख मजदूर बेकार हो गए। आप रोजगार की बातें करते हैं और दूसरी ओर रात में सपना देखकर गलत निर्णय लेते हैं।

नीतीश जी आपने हिम्मत है तो विधानसभा, विधानपरिषद में गुप्त वोटिंग करा लीजिए 90 फीसदी सदस्य आपके इस निर्णय के विरोध में वोट करेंगे। 2014 में हमने विधान पार्षद बन कर दिखाया और 2015 के चुनाव में अपने भाई को बड़हरिया विस से चुनावी मैदान में उतार कर कड़ी टक्कर दी।

यह भी पढ़ें:  Madhubani Lok Sabha Elections| 11 के कटे पत्ते, 23 में 12 उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें