मई,6,2024
spot_img

बिरौल ज्वेलर्स दुकान में चोरी में पुलिस बरत रही सुस्ती, उबले व्यवसायी आज मिलेंगे एसडीपीओ से

spot_img
spot_img
spot_img

बिरौल देशज टाइम्स ब्यूरो। थाना क्षेत्र के पटनिया चौक स्थित ज्वेलर्स की दुकान में हुई चोरी मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं। इससे स्थानीय लोगों समेत व्यवसायियों में  खासी नाराजगी है। पुलिस की सुस्ती से आक्रोश लोगों ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने को लेकर स्थानीय बाजार के दुकानदारों ने रविवार की रात बैठक करते हुए आगामी रणनीति बनाई है।

जानकारी के अनुसार, व्यवसायियों ने तय किया है, सोमवार को पटनिया व्यापारी संघ का एक शिष्टमंडल एसडीपीओ दिलीप कुमार झा से भेंट कर ज्वेलर्स दुकान के मालिक की ओर से दिए गए आवेदन पर जल्द कार्रवाई करने व पटनिया चौक के दुकानदारों की सुरक्षा व्यवस्था की मांग करने वाले हैं।

बैठक में उपस्थित रामचन्द्र साह, शंभु नायक, मौसम नदाफ राजू साह,गबिन्द नायक सहित कई लोगों ने देशज टाइम्स को बताया कि नामजद अपराधी खुलेआम फिर से ज्वेलर्स दुकानदार को दुकान से खींच कर मारपीट की है जिसे ग्रामीणों के बचाया। सूचना पर पुलिस भी आई लेकिन उन नामजद अपराधियों पर कार्रवाई नहीं होना व्यापारियों के लिए दुखद संदेश है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga Lok Sabha Elections | BJP के गोपालजी ठाकुर, RJD के ललित यादव से Show Cause

इसके खिलाफ व्यवसायी एसडीपीओ श्री झा से मिलकर अपना दु:खड़ा सुनाएगा। साथ ही जल्द मामले का पटाक्षेप करने व संलिप्त की गिरफ्तारी की मांग रखेगा।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें