अप्रैल,29,2024
spot_img

कुशेश्वरस्थान के सतीघट-राजघाट व समैला-लैरझा जर्जर सड़क के खिलाफ घंटों जाम, भूख हड़ताल

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा,देशज टाइम्स ब्यूरो। कुशेश्वरस्थान के सतीघट-राजघाट व समैला-लैरझा जर्जर सड़क के खिलाफ गुरुवार को एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने स्टेट हाइवे 56 को सतीघाट चौक को जाम करते हुए  बीच सड़क पर भूख-हड़ताल शुरू कर दिया। जमकर प्रदर्शन करते नारेबाजी की।

जानकारी के अनुसार, प्रदर्शन से सुबह ग्यारह बजेसे शाम तक यातायात ठप रहा। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी रही। कार्यकर्ता व ग्रामीण दोनों सड़कों के निर्माण के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ गुस्सा उतार रहे थे।

मौके पर एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष श्री कुमार के नेतृत्व में भूख-हड़ताल पर दिलखुश कुमार व मुकेश कुमार सहित दो दर्जन से अधिक युवक बैठे हैं। प्रखंड के दक्षिणी क्षेत्र के 7 पंचायत के करीब पांच सौ से अधिक लोगों ने भूख-हड़ताल में शामिल लोगों के समर्थन में खराब मौसम के बावजूद प्रर्दशन स्थल पर डटे रहे।

यह भी पढ़ें:  Bihar Crime News | अपहरण-हत्या में 28 साल बाद Ex MLA Tarakeshwar Singh को उम्रकैद

जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने बताया, दोनों सड़कों के निर्माण के लिए जब तक जिम्मेदार वरीय पदाधिकारी या जनप्रतिनिधि निर्माण के लिए ठोस व लिखित आश्वासन नहीं दे देते हम भूख-हड़ताल, धरना प्रदर्शन पर डटे रहेंगे।

इससे पहले प्रदर्शनकारियों ने सतीघाट-राजघाट मार्ग को भी सोहरबाघाट चौक पर बांस-बल्ले से घेरकर यातायात ठप कर दिया है। स्टेट हाइवे 56 कुशेश्वरस्थान- बिरौल व सतीघाट-राजघाट दोनों मुख्य मार्ग में घंटों यातायात ठप रहा। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक दर्जन पुलिस बल मौके पर तैनात है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Ghanshyampur News| बाल्टी लेकर हांफता किशोर....न बची रोटी, कपड़ा ना मकान...दौड़ी करंट...राख में झड़ते चले गए सैनी और सिमिंदर के अरमान...नसीब खाक

आंदोलनकारी से वार्ता के लिए सीओ के साथ बीडीओ रत्नेश कुमार पहुंचे। बीडीओ रत्नेश कुमार ने बताया,उनकी मांगों को संबंधित विभागीय अधिकारी को भेजेंगे। मांगों पर साकारात्मक विचार होगा। इधर, प्रदर्शनकारी अनुमंडलीय या जिला स्तरीय पदाधिकारी के आने व सड़क निर्माण किए जाने का आश्वासन देने की मांग पर अड़े है। मौके पर अनिकेत कुमार, सुमित, संतोष,विक्की, ऋषिकेश, राजीव, सुजीत, गौतम व कन्हैया सहित सैकड़ों ग्रामीण युवक उपस्थित थे।कुशेश्वरस्थान के सतीघट-राजघाट व समैला-लैरझा जर्जर सड़क के खिलाफ घंटों जाम, भूख हड़ताल

यह भी पढ़ें:  Bihar News| Gaya News | Railway Quarter में रेलकर्मी का मर्डर, लाश मिली नमक के बोरे में पैक, हौज में पड़ी लाश...शौक, शादी के किस्से हजार?

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें