मई,5,2024
spot_img

दो मासूमों से प्रकृति ने छीन लिए माता-पिता-दादा का प्यार, राहत लेकर पहुंचे आपदा मंत्री लक्ष्मेश्वर

spot_img
spot_img
spot_img

मधुबनी, देशज टाइम्स ब्यूरो। फुलपरास प्रखंड के सुग्गा पट्टी गांव में ठनका (do masoomo se prakrity ne chimliye) गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से पूरा गांव सदमे में है। परिवार के मासूम बच्चों को आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय व रहिका सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक मधुबनी के अध्यक्ष ब्रह्मानन्द यादव समेत मुखिया अनिल भिंडवार ने दोनों बच्चों को 12 लाख रुपया का पास बुक आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से दिया।

सुग्गा पट्टी गांव में 25 जून को ठनका गिरने से मुसहरू यादव, पुत्र संतोष यादव व पुत्र वधू सुभ कला देवी की मौत खेत में काम करने के दौरान हो गई थी। (do masoomo se prakrity ne chimliye)  उस परिवार में मात्र 6 वर्ष का दिलखुश व चांदनी 4 वर्ष ही बच गया

दोनों मासूम बच्चों से भगवान ने माता-पिता व दादा का प्यार छीन लिया। ग्रामीणों की मदद से बच्चों के लालन-पालन व देख रख का जिम्मा नाना ने लिया है। आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से दोनों (do masoomo se prakrity ne chimliye) पासबुक में 6-6 लाख रुपया पिक्स कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें:  Vande Bharat Express Train | Jaynagar और Muzaffarpur से दिल्ली दौड़ेंगी Vande Bharat Express, दरभंगा के हिस्से में...?

मौके पर बीडीओ अशोक प्रसाद,सीओ धर्मनाथ बैठा,ग्रामीण राजेंद्र यादव,रेखा नन्द राम,लोभित यादव,महेंद्र महतो,अशोक मुखिया सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित था। सभी लोगो ने कहा कि इस दोनों भाई-बहन (do masoomo se prakrity ne chimliye) की लालन पालन व देख रख समाज और नाना की ओर से किया जाएगा।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें