मई,5,2024
spot_img

एनएच 57 से एसएच सोनकी तक की सड़क नहीं बनने से उबला भालपट्‌टी संघर्ष समिति

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा,देशज टाइम्स ब्यूरो। एनएच 57 से एसएच सोनकी तक की सड़क को एस एच बनाने, भालपट्टी टोला खराज से नरपति नगर हाई स्कूल तक के सड़क को एमएमजीएसवाई से तत्काल निर्माण कार्य को लेकर भालपट्टी विकास संघर्ष समिति उग्र है। समिति ने इन समस्याओं के निदान में प्रशासन व सरकार की सुस्ती के खिलाफ (nh 57 se sh sonki tak ki shrkey)  गुरुवार को जिला समाहरणालय पर जमकर नारेबाजी की व बाद में धरना पर बैठ गए।

आंदोलन की अध्यक्षता डॉ. शिव कुमार झा कर रहे थे। (nh 57 se sh sonki tak ki shrkey)  डॉ. झा ने कहा, सरकार व प्रशासन का बहरापन आम लोगों की जिंदगी पर आफत के समान है। आम जरूरतों की चीजों पर कतई ध्यान नहीं दिया जा  रहा है।

मौके पर, आयोजित सभा को संबोधित करते  समिति के मुख्य संरक्षक वरुण कुमार झा ने कहा, बिहार सरकार विकास के नाम पर महज डपोरशंखी बातें कर रही है। इसका जीता जागता (nh 57 se sh sonki tak ki shrkey) प्रमाण भालपट्टी पंचायत की सड़कें हैं। एनएच 57 से एसएच सोनकी तक की सड़क को एस एच बनाया जाए।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News| Jhanjharpur News| राम चौक पर ट्रांसफार्मर की धधकी आग, अगल-बगल की 10 दुकानें राख

कहा, भालपट्टी टोला खराज से नरपति नगर हाई स्कूल तक के सड़क को एमएमजीएसवाई (nh 57 se sh sonki tak ki shrkey) से अविलंब बनाया जाए।

इस अवसर पर संस्था के सचिव चंदन कुमार झा, सह सचिव शंभु चौपाल, पप्पू राम, सुशील साहू, उपाध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर, गणित ठाकुर, हरलोखी पासवान, अर्जुन मंडल, ललित चौपाल आदि ने धरना को संबोधित किया। साथ ही डीएम डॉ.त्यागराजन एसएम को पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन भी सौंपा गया।

यह भी पढ़ें:  Bihar News| सरकारी आवास बनें निजी अपार्टमेंट, अब ऐश-मौज के दिन पड़ेगा महंगा, लगेगा Maintenance Charge, देने पड़ेंगे किराया, Salary से होगी Deduct

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें