अप्रैल,29,2024
spot_img

बागमती उफनाई, सिंहवाड़ा के कई गांवों तक पहुंचा बाढ़, अतरबेल-बिशनपुर पथ में रिसाव शुरु

spot_img
spot_img
spot_img

बागमती उफनाई, सिंहवाड़ा के कई गांवों तक पहुंचा बाढ़, अतरबेल-बिशनपुर पथ में रिसाव शुरुसिंहवाड़ा, देशज टाइम्स ब्यूरो। पूरे इलाके पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। बागमती नदी की उपधारा अरई धार नदी के उफान पर होने से  जलस्तर में काफी इजाफा हो रहा है। इससे अतरबेल-बिशनपुर पथ पर पिछले वर्ष बाढ़ के दौरान हुए कटाव स्थल पर पानी का रिसाव शुरू हो गया है

 

जानकारी के अनुसार, जलस्तर बढ़ने से नदी के जल क्षेत्र में पानी का स्तर बढ़ने लगा है। इससे अरई, सढ़वाड़ा, बरहुलिया, सिमरी के चमनपुर व सिंहवाड़ा दक्षिणी पंचायत के पश्चिमी भाग में खेतों में बाढ़ (baagmati ke ufnaney se singhwara ke gaao tak pahucha baadh) का पानी लबालब हो गया है।बागमती उफनाई, सिंहवाड़ा के कई गांवों तक पहुंचा बाढ़, अतरबेल-बिशनपुर पथ में रिसाव शुरु

अतरबेल बिशनपुर पथ पर बिरदीपुर त्रिमुहानी के निकट पिछले वर्ष आई बाढ़ के दौरान हुए कटाव स्थल के पास पानी का रिसाव शुरू हो गया है।

यह भी पढ़ें:  Bihar News| Gaya News | Railway Quarter में रेलकर्मी का मर्डर, लाश मिली नमक के बोरे में पैक, हौज में पड़ी लाश...शौक, शादी के किस्से हजार?

ग्रामीणों ने देशज टाइम्स को बताया, 2019 में आई बाढ़ के दौरान इस सड़क पर करीब पचास मीटर की दूरी में सड़क पानी में बह गई थी। ह्यूम पाइप लगाने के दौरान ग्रामीणों के विरोध पर ह्यूम पाइप की जगह बाद में उस जगह को ईंट डालकर भर दिया गया था।

ग्रामीणों का कहना है, आनन-फानन में ईंट भरकर विभाग ने अपना () पल्ला झाड़ लिया। मानक के अनुरूप कार्य नहीं होने के कारण इस वर्ष फिर से उस जगह पर रिसाव शुरू हो गया है। ग्रामीणों को आशंका है कि जलस्तर बढ़ते ही सड़क फिर से बह जाएगी।

यह भी पढ़ें:  Bihar News | Patna High Court News | बिहार में 10 हजार से ज्यादा ANM की होगी बहाली, Patna High Court का Big Decision

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें