मई,6,2024
spot_img

श्रीकृष्णा आइडियल पब्लिक स्कूल के नूर बने अरकम, 96% अंक लाकर किया बिरौल को गौरवान्वित

spot_img
spot_img
spot_img

बिरौल देशज टाइम्स ब्यूरो।  श्री कृष्णा आइडियल पब्लिक स्कूल (shri krishna ideal public school)  के अरकम अली नूर ने सीबीएसई की दसवी की परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे बिरौल के लिए प्रेरणास्रोत बन चुके हैंं। विद्यालय के चेयरमैन गणेश चौधरी, प्रबंध निदेशक  नवलेश चौधरी, प्रबंधक बृजेश चौधरी, मैनेजर  पुरुषोत्तम चौधरी ने इस शानदार परीक्षा परिणाम के लिए बच्चों, शिक्षकों व अभिभावकों को बधाई दी।

 

प्रधानाचार्य आशीष नाथ अग्निहोत्री ने समारोह को संबोधित करते कहा,विद्यालय में कक्षा दसवींं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण रहा। अरकम अली के (shri krishna ideal public school) अलावे निखिल ने 88, अंकित ने 87, गालिब ने 86,सौरभ ने 84,अमन पोद्दार ने 83, अभिषेक ने 78.4,अमन चौधरी ने 66 और तारीक ने 62 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए विद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया है।

 

यह भी पढ़ें:  Bihar News| बिहार के 162 Affiliated Colleges को जल्द मिलेंगे Principals, नियुक्ति का रास्ता साफ, Appointment में इन्हें मौका

(shri krishna ideal public school) प्रधानाचार्य ने देशज टाइम्स को बताया, गणित में 98,कम्प्यूटर में 94, सामाजिक विज्ञान में 95 व हिंदी में 97 तक विद्यार्थियों ने उच्चतम अंक अर्जित किए। उपप्राचार्या तृप्ति अग्निहोत्री ने बताया, जिन बच्चों के अंक उनकी उम्मीद के मुताबिक नहींं आये है वे घबराए नहींं और निराश न हों। भविष्य में ज्यादा से ज्यादा पढ़ाई व अच्छे कर्मों पर ध्यान दें। सफलता की ओर अग्रसर हों।विद्यालय परिवार की ओर से बच्चों व उनके अभिभावकों को माला पहनाकर व मेडल देकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga Lok Sabha Elections | BJP के गोपालजी ठाकुर, RJD के ललित यादव से Show Cause

कार्यक्रम में हेड मिस हिना आजम, कोऑर्डिनेटर पवन मिश्रा व शिक्षक शिक्षिकाए उपस्थित थे। इस दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया। विद्यालय प्रबन्ध समिति की ओर से बोर्ड कक्षा में पढ़ाने वाले समस्त शिक्षकों को उनकी कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद दिया गया। साथ ही वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को लेकर सभी को धैर्य के साथ सुरक्षित दूरी (shri krishna ideal public school) और सावधानी बरतने की अपील की गई।

देशज टाइम्स तस्वीर कैप्शन : विद्यालय परिवार की ओर से सम्मानित छात्रगण व पदाधिकारी, शिक्षकगण

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें