मई,6,2024
spot_img

दरभंगा में कोरोना से मरे लोगों के परिजनों को मिलेंगे 4 लाख,होम आइसोलेशन पर रहेगी तल्ख नजर

spot_img
spot_img
spot_img

कोरोना को लेकर की गई ऑनलाईन बैठक,जिले में किया गया 3175 रैपिड एंटीजन टेस्ट, होम आइसोलेशन वाले पर रखी जाए नजर

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। डीएम डॉ. त्यागराजन एस.एम. की अध्यक्षता में कोरोना को लेकर सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ ऑनलाईन बैठक की गई। सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व बीडीओ से डीएम डॉ.एसएम ने कहा, एन्टीजन टेस्ट के लिए जिन्हें जितना लक्ष्य दिया गया है, उन्हें उतना पूरा करना होगा। समीक्षा में कई प्रखंडों की जांच दर कम पायी गई। darbhanga me corona se mare

उन्होंने कहा, गत दिनों दरभंगा के जिन लोगों की मृत्यु कोविड-19 से हुई हैं, उन्हें 15 अगस्त से पहले 04-04 लाख रूपये अनुग्रह अनुदान की राशि उपलब्ध कराई जाएगी। इसलिए संबंधित बीडीओ  उनका नाम, पता, मोबाइल नंबर व बैंक खाता संख्या, आईएफसी कोड के साथ 13 अगस्त तक उपलब्ध करा दें।दरभंगा में कोरोना से मरे लोगों के परिजनों को मिलेंगे 4 लाख,होम आइसोलेशन पर रहेगी तल्ख नजरडीपीएम विशाल कुमार सिंह ने बताया, दरभंगा के 08 लोगों की मृत्यु कोविड-19 से हुई है, जिनमें से एक हनुमाननगर के व अन्य सभी दरभंगा सदर क्षेत्र के हैं, जिनमें हनुमाननगर अंचल के मो. इमरान खान, दरभंगा सदर के सतन कामती, शराफत हुसैन, लक्ष्मीनियां देवी, शोभा देवी, महावीर भगत, शंभु शर्मा व रामकरण चौधरी शामिल हैं।darbhanga me corona se mare

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News@May5 : खेत में फंसी Tejashwi Yadav की Car! लड़खड़ाते निकले बाहर

डीएम डॉ.एसएम ने कहा, मृतक के निकट आश्रित को अनुग्रह अनुदान की राशि 14 अगस्त तक उपलब्ध करा दी जाए। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को कहा कि जिन लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है, आशा के माध्यम से उनसे नियमित रूप से हाल-चाल लिया जाता रहें।

उन्हें मेडिकल किट्स निश्चित रूप से उपलब्ध करा दिया जाए और यदि किसी की तबीयत ज्यादा खराब होती है तो उसे तुरंत डी.एम.सी.एच. में भेजवाया जाए। खास करके जो भनरेबुल ग्रुप है या जिनमें ज्यादा सिन्टम दिख रहा है, उन्हें डी.एम.सी.एच. भेजवा दिया जाए। उनके पास प्रतिदिन आशा को भेजकर उनकी जाँच करवाते रहें।darbhanga me corona se mare

 

उन्होंने कहा कि ऐसा सुनने को मिल रहा है कि होम आइसोलेशन वाले व्यक्ति घर से बाहर भी घुमने निकल जाते हैं, अगर ऐसी सूचना मिलती है तो प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी टीम बनाकर जांच कराएं व उस व्यक्ति को डीएमसीएच भेजवाए।

उन्होंने कहा, चूंकि अब कोरोना की जांच ज्यादा हो रही है, इसलिए केस भी ज्यादा मिलेंगे। कंटेनमेंट जोन को सैनिटाईज या स्प्रे निश्चित रूप से कराएं व बैरिकेडिग कराएं। ध्यान रखे कि उसके अंदर-बाहर कोई आना-जाना न करें।darbhanga me corona se mare

सरकार की ओर से कोविड-19 के लिए काम करने वाले चिकित्सक व चिकित्सा कर्मियों, लैब टेक्निशियन का 50 लाख रूपये का जीवन बीमा कराया गया है। इस तथ्य से सभी संबंधित को अवगत करा दिया जाए। चाहे वह निजी क्षेत्र के ही चिकित्सक क्यों न हो। उन्होंने कहा कि 13 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में 10-10 बेड बढ़ाया जा रहा है। बेनीपुर व बिरौल दोनों अनुमंडलीय अस्पताल में बेडों की संख्या बढ़ाई जा रही है। इसलिए जो गंभीर मामले है, उन्हें हॉस्पिटल में भेजें।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga Lok Sabha Elections | BJP के गोपालजी ठाकुर, RJD के ललित यादव से Show Cause

बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में बिटामिन – सी का वितरण करा दें, साथ ही कोविड-19 की जांच भी कराएं। उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को ग्रामीण क्षेत्र के हाट-बाजार एवं चौक-चौराहों पर मास्क के विरूद्ध अभियान चलाते रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मास्क पहनने वालों की संख्या में वृद्धि हुई है, लेकिन इसे बरकरार रखना होगा तथा ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसे लागू कराना होगा। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी टीम वर्क की तरह कार्य करें तथा लक्ष्य के अनुसार कोरोना जांच करावें। उल्लेखनीय है कि कोरोना जांच का लक्ष्य 1500 से बढ़ाकर 4475 कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga Lok Sabha Elections | BJP के गोपालजी ठाकुर, RJD के ललित यादव से Show Cause

डीपीएम ने बताया कि आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अलीनगर लक्ष्य के विरुद्ध 200, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बहादुरपुर 150, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बहेड़ी 150, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बेनीपुर 100, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बिरौल 200, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, गौड़ाबौराम  175, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, घनश्यामपुर 125, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हनुमाननगर 150, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हायाघाट 200, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जाले 125, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कुशेश्वरस्थान (सतीघाट) 125, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, केवटी 125, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, किरतपुर  125, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मनीगाछी 200, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सदर 300, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सिंहवाड़ा 300, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, तारडीह  225 कुल 3175 एंटीजन टेस्ट किया गया है।darbhanga me corona se mare

बैठक में सिविल सर्जन डॉ. संजीव कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी सदर राकेश कुमार गुप्ता सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।darbhanga me corona se mareदरभंगा में कोरोना से मरे लोगों के परिजनों को मिलेंगे 4 लाख,होम आइसोलेशन पर रहेगी तल्ख नजर

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें