मई,5,2024
spot_img

सिंहवाड़ा में ये कोरोना की कैसी जांच, जो नहीं गए जांच कराने उनका भी रिजल्ट आया निगेटिव

spot_img
spot_img
spot_img

सिंहवाड़ा में कोरोना जांच को बना डाला मजाक, ये कैसी व्यवस्था है इसे कौन देखेगा यह समाज के साथ हर व्यक्ति के प्रति है लापरवाही, ऐसी लापरवाही ऐसे मौके पर स्वास्थ्य विभाग कैसे कर सकता है…जरा सोचिए और बताइए

 

सिंहवाड़ा, देशज टाइम्स ब्यूरो। ऐसे में हम कोरोना को कैसे परास्त कर पाएंगें यह बड़ा सवाल बनकर सामने है। एक तो बिहार सरकार की वैसे ही किरकिरी हो रही है, विपक्ष कह रहा है, कोरोना टेस्ट में झोल है और सरकार आंकड़ों में हेराफेरी कर रही है। यह साबित हो रहा है। ताजा मामला कलिगांव से जुड़ा है। यहां जांच नहीं कराने वाले व्यक्ति की भी रिपोर्ट आ गई है। उनके व्हाटएप पर पूरे डिलेट के साथ जानकारी दी गई है, आपकी जांच रिपोर्ट निगेटिव है। बस आप मास्क लगाएं। सामाजिक दूरी बनाकर रहें। 

सवाल उठता है, यह कैसी जांच हुई, इस जांच की रिपोर्ट कौन दे रहा है। इस जांच रिपोर्ट के आने के बाद लोगों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है वह भी तब जब कलिगांव में उसी जांच के दौरान दो कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद भी इलाके को कहीं भी सील नहीं किया गया। सवाल उठता है, यह कैसी जांच व्यवस्था है, इसका मकसद क्या है…

सिंहवाड़ा में ये कोरोना की कैसी जांच, जो नहीं गए जांच कराने उनका भी रिजल्ट आया निगेटिव

जानकारी के अनुसार, सिंहवाड़ा स्वास्थ्य विभाग की टीम कलिगांव पंचायत भवन पर लोगों की सामूहिक जांच करने पहुंची थी। इसी दौरान जांच में दो कोरोना पॉजिटिव भी मिले थे। इसके बाद भी इलाके को कहीं भी सील या किसी परिवार को क्वरंटाइन नहीं किया गया।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News | Khutauna News| लगा दी बाहर से कुंडी, घरवालों को भनक लगी नहीं, दो घरों से लाखों कैश और ज्वेलर्स उड़ा ले गए अपराधी

खैर, सवाल का मुद्दा यह है, जिन लोगों ने जांच नहीं कराई उनकी रिपोर्ट कैसे आ गई। यह कोई एक मामला नहीं है। कई ऐसे लोगों के मोबाइल पर यह संदेश आया है। आप भी देखिए….singhwara me ye kaisi jachसिंहवाड़ा में ये कोरोना की कैसी जांच, जो नहीं गए जांच कराने उनका भी रिजल्ट आया निगेटिवइधर, इस संबंध में पूछने पर कलिगांव के जयप्रकाश झा जो लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष भी हैं से देशज टाइम्स ने बात की। श्री झा ने देशज टाइम्स को बताया, वह किसी आवश्यक कार्य में होने के कारण जांच कराने नहीं पहुंचे थे। हां, उन्होंने अपने लड़के विकास कुमार झा को जरूर जांच कराने के लिए भेजा था।  singhwara me ye kaisi jach

श्री झा ने एक और चौंकाने वाली बात बताई, कुछ और ऐसे लोग व बच्चे हैं जो जांच कराने जांच शिविर में नहीं जा सके थे लेकिन उनका मैसेज निगेटिव का आया है। इससे लोगों में काफी नाराजगी है। देशज टाइम्स के पास ऐसे बच्चों के नाम भी हैं जिन्हें सार्वजनिक करना हम उचित नहीं समझते, लेकिन पूरे मामले की जांच हो तो सबकुछ सामने आ जाएगा। वहीं, क्या लगता नहीं, प्रशासन को सोचना नहीं चाहिए एक बार और वहां शिविर लगे और फिर से कलिगांव के लोगों की जांच सही तरीके से हो कारण, वहां दो पॉजिटिव मिले हैं जिसे हल्के में लेना बड़ी भूल साबित होगी।

यह भी पढ़ें:  Bihar News| बिहार के 162 Affiliated Colleges को जल्द मिलेंगे Principals, नियुक्ति का रास्ता साफ, Appointment में इन्हें मौका

जब देशज टाइम्स ने श्री झा से पूछा तो उन्होंने अपना चार्ट दिखाते हुए कहा, देखिए उनकी खुद ब खुद रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। उनको मिले संदेश में साफ लिखा है आपका 18 अगस्त को जांच की गई थी जिसका रिपोर्ट निगेटिव आ गया है।  singhwara me ye kaisi jach

यह भी पढ़ें:  Bihar News| बिहार के 162 Affiliated Colleges को जल्द मिलेंगे Principals, नियुक्ति का रास्ता साफ, Appointment में इन्हें मौका

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें