मई,6,2024
spot_img

जब तक सूरज चांद रहेगा के अश्रुपूर्ण नारों के बीच पंचतत्व में विलीन हो गए ब्रह्मबाबा रघुवंश

spot_img
spot_img
spot_img

वैशाली, देशज न्यूज। जब तक सूरज चांद रहेगा रघुवंश बाबू तेरा नाम रहेगा के अमर व गगनभेदी नारों के बीच सोमवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री व समाजवादी वरिष्ठ नेता व ब्रह्मबाबा के नाम से चर्चित, सादगी के मिसाल, ठेठ ग्रामीण परिवेश के नेता रघुवंश प्रसाद सिंह (Raghuvansh Prasad Singh) का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

 

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News@May5 : खेत में फंसी Tejashwi Yadav की Car! लड़खड़ाते निकले बाहर

सोमवार की शाम  पूरे राजकीय सम्मान के साथ वैशाली जिले के महनार में हसनपुर घाट पर रघुवंश बाबू पंचतत्व में विलीन हो गए। इस दौरान शोक में डूबे लोगों ने जब तक सूरज चांद रहेगा रघुवंश सिंह का नाम रहेगा के नारे लगाए। इससे पहले सोमवार को ही दिन में रघुवंश प्रसाद सिंह का पार्थिव शरीर उनके गृह जिले वैशाली पहुंचा तो उनके अंतिम दर्शन के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा।

74 वर्षीय रघुवंश बाबू का रविवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया था। वो पिछले कुछ समय से फेफड़ों के संक्रमण से जूझ रहे थे। बीते जून महीने में इनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर उन्हें पटना एम्स में एडमिट करवाया गया था।

यह भी पढ़ें:  Bihar News| बिहार के 162 Affiliated Colleges को जल्द मिलेंगे Principals, नियुक्ति का रास्ता साफ, Appointment में इन्हें मौका

इसके कुछ दिन बाद उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, मगर इसके बाद भी वो लगातार खांसी की समस्या से जूझ रहे थे। ज्यादा बीमार व हालत बिगड़ने पर पिछले दिनों दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती करवाया गया था जहां उनका निधन हो गया।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें