मई,5,2024
spot_img

दरभंगा-कमतौल की शबनम की जयनगर में हत्या, पति समेत सुसराल वालों पर एफआईआर

spot_img
spot_img
spot_img

मधुबनी, देशज टाइम्स ब्यूरो। जयनगर थाना क्षेत्र के दुल्लीपट्टी गांव में 26 वर्षीय विवाहिता, शौकत अली  की पत्नी व दरभंगा जिला के कमतौल थाना क्षेत्र के तिनमुहानी खिरमा निवासी मो. तनवीर की पुत्री  शबनम खातून की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। शबनम के घर वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या की एफआईआर दर्ज कराई है। दुल्लीपट्टी गांव के वार्ड नंबर 13 निवासी ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे जयनगर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया,जहां चिकित्सक ने विवाहिता को मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही जयनगर थाना पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया। मृतका के मायके वालों ने प्रताड़ित करने का आरोप लगाते कहा, मेरी बच्ची की हत्या कर दी गई है।दरभंगा-कमतौल की शबनम की जयनगर में हत्या, पति समेत सुसराल वालों पर एफआईआर वहीं मायके वालों ने जयनगर थाना में पति समेत चार लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। मजे की बात यह है, घटना के बारह घंटे बाद भी आरोपी को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है।

26 वर्षीय सबनम खातून की शादी वर्ष 2016 में जयनगर थाना क्षेत्र के दुल्लीपट्टी गांव के वार्ड नंबर 13 निवासी शौकत अली के साथ हुई थी। तथा मृतिका के पास ढ़ाई साल का एक पुत्र भी है। शबनम के पिता दरभंगा जिला के कमतौल थाना क्षेत्र के तिनमुहानी खिरमा निवासी मो तनवीर ने अपनी पुत्री की हत्या का आरोप उसके ससुराल वालों पर लगाया है।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News | Khutauna News| लगा दी बाहर से कुंडी, घरवालों को भनक लगी नहीं, दो घरों से लाखों कैश और ज्वेलर्स उड़ा ले गए अपराधी

मृतका की मामी हलीमा खातून के बयान पर जयनगर थाना में पति समेत चार व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इधर, जयनगर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।समाचार संकलन तक पोस्ट मार्टम के बाद लाश मंगलवार की सुबह आने के बाद अभी तक दफन नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News | Khutauna News| लगा दी बाहर से कुंडी, घरवालों को भनक लगी नहीं, दो घरों से लाखों कैश और ज्वेलर्स उड़ा ले गए अपराधी

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें