मई,6,2024
spot_img

दरभंगा के 5 विस कुशेश्वरस्थान, गौड़ाबौराम, बेनीपुर, अलीनगर व दरभंगा ग्रामीण में चुनाव 3 को

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा,देशज टाइम्स ब्यूरो। बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 के द्वितीय चरण के निर्वाचन के लिए दरभंगा जिला के 05 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमशः 78- कुशेश्वरस्थान (अजा), 79- गौड़ाबौराम, 80- बेनीपुर, 81- अलीनगर व 82- दरभंगा ग्रामीण विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए पोलिंग पार्टी,पीसीसीपी व माइक्रो ऑब्जर्वर का अंतिम रेंडमाइजेशन जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस एम के आदेश पर जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारीराजीव कुमार झा की ओर से 78- कुशेश्वरस्थान एवं 79 गौड़ाबौराम के सामान्य प्रेक्षक  के हर्षवर्धन व 80- बेनीपुर, 81- अलीनगर एवं 82- दरभंगा ग्रामीण के सामान्य प्रेक्षक श्री पाटिल राजेश प्रभाकर की उपस्थित में विधानसभा वार बारी-बारी से की गई।  इन पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 3 नवंबर 2020 को मतदान कराया जाना है।

कुशेश्वरस्थान के लिए 406 पोलिंग पार्टी, गौराबौराम- 385, बेनीपुर- 459, अलीनगर के 433 एवं दरभंगा ग्रामीण के लिए 452 कुल 2135 पोलिंग पार्टी का रेंडमाइजेशन 1935 बूथ के लिए 10% सुरक्षित पोलिंग पार्टी रखकर रेंडमाइजेशन किया गया। सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 1-1 महिला पोलिंग पार्टी को भी शामिल किया गया है

इसके उपरांत 621पीसीसीपी का रेंडमाइजेशन 5 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए किया गया। कुशेश्वरस्थान के लिए- 136, गौराबौराम- 118, बेनीपुर- 130, अलीनगर- 112 एवं दरभंगा ग्रामीण के लिए 125 पीसीसीपी का रेंडमाइजेशन किया गया।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga Lok Sabha Elections | BJP के गोपालजी ठाकुर, RJD के ललित यादव से Show Cause

पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 10-10 माइक्रो ऑब्जर्वर का रेंडमाइजेशन किया गया। इस रेंडमाइजेशन के बाद सभी पोलिंग पार्टी को तथा पीसीसीपी को उनके बूथ नंबर टैग हो गया है। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस एम ने बताया कि रेंडमाइजेशन के उपरांत कल पांचो निर्वाची पदाधिकारी को नियुक्ति पत्र उपलब्ध करा दी जाएगी।

इसके आधार पर वे 31 अक्टूबर 2020 को पोलिंग पार्टी डिस्पैच करेंगे। सामान्य प्रेक्षक के हर्षवर्धन को जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों को सैनिटाइज करवाने के लिए जिला कृषि पदाधिकारी को अधिकृत किया गया है।
इस अवसर पर प्रेक्षक कोषांग के नोडल पदाधिकारी मो. नदीमुल गफ्फार सिद्दीकी व उप निदेशक जन संपर्क सह नोडल पदाधिकारी मीडिया कोषांग नागेन्द्र कुमार गुप्ता उपस्थित थे।दरभंगा के 5 विस कुशेश्वरस्थान, गौड़ाबौराम, बेनीपुर, अलीनगर व दरभंगा ग्रामीण में चुनाव 3 को

यह भी पढ़ें:  Darbhanga Lok Sabha Elections | BJP के गोपालजी ठाकुर, RJD के ललित यादव से Show Cause

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें