मई,4,2024
spot_img

बेनीपट्टी में दीपावली की आड़ अतिक्रमण की बहार, लोगों को नही मिल पा रही जाम से निजात

spot_img
spot_img
spot_img

बेनीपट्टी, रिपोर्टर देशज टाइम्स/ मधुबनी ब्यूरो। बेनीपट्टी-पुपरी पथ किनारे किये अतिक्रमण पर अब तक कोई मास्टर प्लान नहीं बन पाया है। जिसके कारण बेनीपट्टी बाजार में अतिक्रमण व उसके उपज से निकले सड़क जाम की समस्या विकराल हो रही है।

कुछ वर्ष पूर्व जहां बेहटा हाट के समीप जाम की समस्या अधिक आ रही थी,वही अब उक्त समस्या बेनीपट्टी बाजार के शुरू होते ही दिखने लगा है। लोहिया चैक से अम्बेडकर चैक तक रोजाना जाम लग रही है। जिससे प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस को भी रुबरु होना पड़ रहा है। लेकिन,कोई भी अधिकारी अतिक्रमण पर कार्रवाई करने को तैयार नहीं दिख रहा है।

गत दीपावली से पूर्व बाजार के कुछ दुकानदारों ने अस्थाई तौर पर सड़क किनारे दुकान लगा लिया था, जो अमूमन पर्व के खत्म होते ही हटा लिया जाता था। लेकिन, इस वर्ष वो दुकानें अभी भी बाजार में सजी हुई है।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News, Harlakhi News ...अगले दिन भी पुलिस 'नदारद', 2 दुकानों में भीषण चोरी, तीसरी में ...

हैरत है कि इससे अछूता बेनीपट्टी थाना भी नहीं है। थाना के मुख्य गेट के समीप दर्जनों फल के दुकान खुल चुके है तो वही पुलिस इंस्पेक्टर के कार्यालय के सामने यथावत स्थिति में अतिक्रमण बना हुआ है। बता दे कि बेनीपट्टी के शहीद भवन, उपडाकघर, बेहटा हाट के निकट अतिक्रमण की भयावह स्थिति बन गयी है।

स्थिति इस कदर खराब है कि बाजार में बस अथवा अन्य कोई भारी वाहन के प्रवेश करते ही पूरे बाजार की ट्रैफिक सिस्टम दम तोड़ती नजर आती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि गत वर्ष अतिक्रमण की समस्या अधिक तूल पकड़े जाने पर अंचलाधिकारी के स्तर से करीब तीन दर्जन से अधिक दुकानदारों को नोटिस की गई,नोटिस के बाद कुछ दुकानदारों ने अतिक्रमण खाली कर दिया। लेकिन, तय समय पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो, पुनः अतिक्रमित कर लिया गया।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News, Harlakhi News ...अगले दिन भी पुलिस 'नदारद', 2 दुकानों में भीषण चोरी, तीसरी में ...

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें