मई,2,2024
spot_img

राजनगर में अंतरराज्यीय अनाज लुटेरे, छापेमारी, 800 क्विंटल अनाज जब्त,पंजाब के 4 समेत 5 धराए

spot_img
spot_img
spot_img

राजनगर, रिपोर्टर, देशज टाइम्स/मधुबनी ब्यूरो। राजनगर थाना क्षेत्र में सदर एसडीओ अभिषेक रंजन ने दो अलग-अलग छापेमारी में भारी मात्रा में अनुदानित अनाज को जप्त किया है। इस मामले में 5 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है। दोनों ही मामले में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ललन कुमार चोधरी ने राजनगर थाना में एफआई आर दर्ज कराई है।

घटना के संदर्भ में राजनगर थाना में दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि 30 नवंबर को 9.30 बजे रात में एसडीओ सदर,थाना प्रभारी राजनगर एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राजनगर के द्वारा संयुक्त रुप से चिचड़ी कानूनगो पंचायत में चिचड़ी बुजुर्ग ग्राम में बबलू लाइन होटल के नजदीक गोदाम के बाहर पंजाब नंबर की दो ट्रक नंबर पीबी 06ए डब्लू 9771 एवं पीबी04वी 9989 की जांच की। जांच के क्रम में पाया गया कि दोनों ट्रकों पर लदा है।

चावल के संबंध में दोनों ट्रक चालक जगजीत सिंह एवं सुखविंदर सिंह से पूछताछ की गई। इनके द्वारा बताया गया कि चावल सीता राम साह ग्राम रामपुरा दोस्तपुर पंचायत करमौली प्रखंड कलुआही से लोड किया गया है। तथा उसे कांटा कराने मां काली धर्म कांटा राजनगर पर कांटा कराने के उपरांत ट्रांसपोर्टर जिसका नाम मोहन बाबू है के निर्देश पर चावल को पंजाब ले जाया जाना था।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News| Bisfi News| Gas Cylinder Blast में बच्ची की जिंदा मौत, घर खाक, कई लोग झुलसे, विरोध में अग्निशमक वाहन में तोड़फोड़

दोनों ट्रक चालकों से जब अधिकारियों ने कागजात की मांग की तो उनके द्वारा किरण राइस इंडस्ट्री पुराना थाना चैक राजनगर का बिल उपलब्ध कराया गया। इस संदर्भ में अधिकारियों को शक होने पर किरण इंडस्ट्री के मालिक सोनू कुमार से पूछताछ की गई। जहां उनके द्वारा बताया गया कि ट्रक के ड्राइवरों के पास जो बिल है वह 2 मार्च 2020 को बिल नंबर 46 सी हॉक इंटरप्राइजेज उन्नाव उत्तर प्रदेश तथा बिल संख्या 47 देवरिया सॉल्वेंट एक्सटेंशन प्राइवेट लिमिटेड देवरिया उत्तर प्रदेश को काटा गया है।

30 से नवंबर को उनके द्वारा किसी प्रकार का बिल नहीं काटा गया है। पुनः राइस मिल मालिक द्वारा सीहॉक इंटरप्राइजेज उन्नाव उत्तर प्रदेश एवं देवरिया सॉल्वेंट एक्सटेंशन प्राइवेट लिमिटेड देवरिया उत्तर प्रदेश को काटी गई बिल की छाया प्रति प्रस्तुत की गई। एसडीओ ने बताया कि यह स्पष्ट करता था कि ट्रक चालकों द्वारा निरीक्षी अधिकारियों के साथ धोखाधड़ी एवं गुमराह करने का प्रयास किया गया है। ट्रक में रखे चावल का निरीक्षण किया गया।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News| अग्निशमन वाहन से कुचलकर गर्भवती महिला की मौत, विरोध में आगजनी, बवाल, भाग रहे वाहन को रोक रहे दो बाइक सवार को भी चालक ने कुचला, डीएमसीएच रेफर

निरीक्षण के क्रम में दोनों ट्रकों पर 600-600बोरा चावल था एवं प्रत्येक बोरी में 50 किलो चावल था इस प्रकार दोनों ट्रकों में 300-300 क्विंटल चावल बरामद किया गया है। जो प्रथम दृष्टया अनुदानित चावल प्रतीत होता है। मामले की गंभीरता को देखते हुए ट्रक में रखे चावल को जप्त कर प्राथमिकी दर्ज की गई।

इस मामले में में ट्रक के चालक एवं खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार लोगों में जगजीत सिंह,सुखविंदर सिंह,सतनाम एवं गुरमीत सिंह पंजाब के जिला गुरदासपुर के निवासी हैं। वही दूसरी ओर 30 नवंबर की रात को ही सदर एसडीओ अभिषेक रंजन ने गुप्त सूचना के आधार पर राजनगर थाना के चिचड़ी पंचायत में ही एक गोदाम पर छापेमारी की।

छापेमारी के क्रम में प्रथम दृष्टया गोदाम में चावल,गेहूं जूट के बोरे में उपलब्ध थे। तथा प्लास्टिक के बोरे में चना पाया गया। सभी बोरे पर भारतीय खाद्य निगम एवं राज्य सरकार हरियाणा एवं पंजाब के खाद्य निगमों के मार्का अंकित था।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News| Basopatti News| शादी के 6 माह बाद, प्रीति का Murder, बेड पर पड़ी मिली लाश, पीटकर हत्या

गोदाम में भंडार किए गए सभी खाद्यान्न 50 किलो के वजन में पाया गया। गोदाम में चना का 3 बोरा कुल वजन 1.5 क्विंटल,चावल 40 बोरा 20 क्विंटल,गेहूं 123 बोरा 61.50 क्विंटल बरामद किया गया है। गोदाम में विभिन्न राज्यों के खाद्य निगमों के लगभग एक सौ जूट का बोरा भी खाली पाया गया। उक्त मामले में गोदाम के मालिक जिन्होंने अपना नाम पिंटू साह बताया को गिरफ्तार कर लिया गया है।

गोदाम के मालिक द्वारा किसी प्रकार की पंजी यथा भंडार बिक्री एवं आगत निर्गत पंजी प्रस्तुत नहीं किया गया। छापामारी के दौरान गोदाम संचालक पिंटू साह के गोदाम में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से निर्गत चना सील पैक अवस्था में पाई गई। इसके बाद गोदाम में रखे चावल का नमूना लिया गया जो प्रथम दृष्टया अनुदानित खाद्यान्न दिखता है। इस मामले में पिंटू शाह की गिरफ्तारी भी हुई है।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें