मई,6,2024
spot_img

दरभंगा से होगी देश-विदेश के विभिन्न संस्थानों में मखाना व्यंजन की मार्केटिंग, नेटवर्क हो रहा तैयार

spot_img
spot_img
spot_img

डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने किया मिथिला ऑर्गेनिक फॉर्मश इवोलेन्स एल.एल.पी, कपछाही का निरीक्षणदरभंगा से होगी देश-विदेश के विभिन्न संस्थानों में मखाना व्यंजन की मार्केटिंग, नेटवर्क हो रहा तैयार

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। कोविड-19 से सुरक्षा व बचाव को लेकर किए गए लॉक डाउन के दौरान अन्य राज्यों से बिहार वापस लौटने वाले कुशल कामगारों का समूह बनाकर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सरकार की ओर से चलाए जा रहे जिला औद्योगिक नव प्रवर्तन योजना के अंतर्गत मखाना, मिथिला पेंटिंग, फेवर ब्लॉक एवं रेडीमेड गारमेंट्स के लिए 10-10 प्रवासी मजदूरों का समूह एलएलपी (लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप) के आधार पर बनाई गई है।

इनमें पहला समूह, मिथिला मखाना, बहादुरपुर प्रखंड के मेखना वेदा पंचायत के कपछाही ग्राम में महेश मुखिया के नेतृत्व में संचालित है, जो दरभंगा के मखाना से तरह-तरह के व्यंजन बनाने का कार्य कर रहा है।दरभंगा से होगी देश-विदेश के विभिन्न संस्थानों में मखाना व्यंजन की मार्केटिंग, नेटवर्क हो रहा तैयार

इसी कड़ी में जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम द्वारा आज मेखना वेदा पंचायत के कपछाही ग्राम में संचालित मिथिला मखाना का निरीक्षण किया गया। उन्होंने मखाना के उत्पादन से लेकर संग्रहण एवं मखाना तैयार किए जाने की पूरी प्रक्रिया का अवलोकन किया।
जिलाधिकारी ने वहां उपस्थित उद्यमी व दूसरे राज्य से आए 10 कामगारों से उनके की ओर से किए जा रहे पैकेजिंग एवं मार्केटिंग के बारे में विस्तार से बातचीत की।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News@May5 : खेत में फंसी Tejashwi Yadav की Car! लड़खड़ाते निकले बाहर

उन्होंने संवाददाताओं को संबोधित करते कहा, मखाना एवं मखाना -व्यंजन के बाजार का विस्तार किया जा सकता है। इसकी पूरी संभावना है। इसे देश-विदेश के विभिन्न संस्थानों से जोड़ करके इसके बाजार का विस्तार किया जा सकता है। इस दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं।दरभंगा से होगी देश-विदेश के विभिन्न संस्थानों में मखाना व्यंजन की मार्केटिंग, नेटवर्क हो रहा तैयार

जिला औद्योगिक नव प्रवर्तन योजना के तहत कुशल प्रवासी कामगारों को रोजगार उपलब्ध कराने की एक पायलट योजना के अंतर्गत 10 प्रवासी मजदूरों का एक समूह एल.एल.पी. के आधार पर बना है जिसका एक नेतृत्वकर्ता हैं। सभी मजदूर नेतृत्वकर्त्ता के साथ अपना उद्योग/कारोबार चला रहे हैं।  इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक समूह को बिहार सरकार की ओर से 10-10 लाख रुपए की सहायता राशि उपलब्ध कराई जा रही है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga Lok Sabha Elections | BJP के गोपालजी ठाकुर, RJD के ललित यादव से Show Cause

निरीक्षण के दौरान मिथिला मखाना के नेतृत्वकर्त्ता महेश मुखिया तथा आशीष झा ने बताया, उनकी ओर से darbhanga makhana विद्यालयों में छुट्टी के समय 50 से 100 ग्राम का मखाना से तैयार विभिन्न व्यंजनों का स्टॉल विद्यालय के बाहर लगाया जाएगा।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम के साथ उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र मो. अंजारूल हसन सहित जिला उद्योग केंद्र के सभी उद्योग विस्तार पदाधिकारी व मेखना वेदा पंचायत के मुखिया मो. कलाम उपस्थित थे।दरभंगा से होगी देश-विदेश के विभिन्न संस्थानों में मखाना व्यंजन की मार्केटिंग, नेटवर्क हो रहा तैयार

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें