मई,7,2024
spot_img

बिस्फी में ग्लोबल मैथिल मीट, विद्यापति जन्म स्थली का होगा सुंदरीकरण

spot_img
spot_img
spot_img

बिस्फी, रिपोर्टर देशज टाइम्स/ मधुबनी ब्यूरो। ग्लोबल मैथिल मीट 2020 का आयोजन शनिवार को आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता विजय चंद झा एवं संचालन कमलाकांत झा ने किया। मैके पर विभिन्न राज्यों के मैथिल विद्वान शामिल हुये जिसमे मिथिलांचल के विकास पर गहन मंथन के साथ महाकवि के जन्मस्थली पर विधापति राष्ट्रीय स्मारक निर्माण का ब्लूप्रिंट ग्लोबल मीट में रखा गया एवं पर्यटन स्थल का दर्जा देने के साथ राजकीय स्तर पर विद्यापति पर्व समारोह मनाने एवं विद्यापति की जन्मस्थली के विकास को लेकर लोगों ने विचार रखा।

इस मौके पर ग्लोबल मीट ग्रुप के संचालक एवं कोऑर्डिनेटर राजकिशोर झा के अलावा मिथिला मैथिल संस्था संचालित करने वाले मैथिल भी मौजूद थे। इस कार्यक्रम में मुख्य संयोजक चेतना समिति पटना के अध्यक्ष विवेकानंद झा ग्लोबल मीट के संरक्षक विजय चंद्र झा विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव डॉ बैजू चोधरी,प्रेमकांत चोधरी, प्रवीण नारायण चोधरी एवं जीवानंद,अजय झा के साथ अखिल भारतीय मिथिला संघ दिल्ली,मैथिली एसोसिएशन बिराटनगर नेपाल, झारखंड मैथिली मंच रांची,मैथिली मंच कोलकाता,शाश्वत मिथिला अहमदाबाद,मैथिली साहित्य एवं संस्कृति परिषद मधुबनी,विद्यापति सेवा संस्थान दरभंगा,मिथिला सांस्कृतिक एवं समन्वय समिति गुवाहाटी,विद्यापति प्रेस क्लब बिस्फी के सदस्य उपस्थित थे।

वहीं आईटीआई के शिक्षकों ने भी नियोजितकरण करने के लिए एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें पूर्ण आश्वासन दिया गया। पर्यटन मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा सांसद,अशोक कुमार यादव,गोपाल जी ठाकुर, स्थानीय विधायक हरि भूषण ठाकुर बचोल ने अपने-अपने बिचार रखे। गोलेबल मैथिली मीट में आयोजन समिति के सदस्य शिव शंकर राय,जीवन झा, डॉ. जय नारायण गिरी, वहीं विद्यापति जन्म स्थली सेवा समिति के सदस्य एवं कार्यक्रम के व्यवस्थापक कैलाश यादव,यादव,विष्णुदेव यादव,अनिल यादव,राकेश कुमार यादव,रंजीत यादव,राजू ठाकुर,मो जिलानी सहित कई लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें:  Jhanjharpur Lok Sabha Seat @7May | पुल नहीं, वोट नहीं..., Jhanjharpur के मतदाताओं ने किया वोट बहिष्कार

यह भी जानना जरूरी
भूगोल प्रायोगिक परीक्षा आज

मधुबनी। रामकृष्ण महाविद्यालय में भूगोल प्रायोगिक परीक्षा सत्र 2019-21 परीक्षा 2020 की छह दिसंबर को होगी। एमए सेकेंड सेमेस्टर पेपर सीसी नौ की परीक्षा होगी। भूगोल विभाग के अध्यक्ष डॉ. प्रो. शशि भूषण कुमार ने इसकी जानकारी दी है। बताया, भूगोल विभाग में ही नौ बजे से आयोजित होगी। जिसमें सभी छात्र और छात्राओं को सम्मलित होना अनिवार्य है।

यह भी पढ़ें:  Voting LIVE Updates Jhanjharpur @7May | वोट बहिष्कार के बाद अब EVM Serial Number उल्टा करने पर हंगामा, रूका मतदान

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें