मई,7,2024
spot_img

पेयजल की आपूर्ति नही होने पर मुखिया व वार्ड सदस्य पर होगी कार्रवाई

spot_img
spot_img
spot_img

बिस्फी रिपोर्टर, देशज टाइम्स/मधुबनी ब्यूरो। मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के अंतर्गत पेयजल आपूर्ति नहीं करने वाले ग्राम पंचायत के मुखिया एवं वार्ड सदस्यों पर कार्रवाई की जाएगी। उक्त बातें प्रखंड विकास पदाधिकारी अहमर अब्दाली ने टीपीसी भवन के सभागार में प्रखंड क्षेत्र के सभी पर्यवेक्षकीय पदाधिकारी पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायकों की बैठक में कहीं।

प्रखंड विकास पदाधिकरी ने ग्राम पंचायतों में वार्ड क्रियान्वयन समितियों के माध्यम से योजनाओं में नियमित रूप से पेयजल की आपूर्ति नही की जा रही है,तो उन ग्राम पंचायतों के मुखिया व संबंधित वार्ड सदस्यों के विरुद्ध धारा-18/5 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि योजना का प्रबंधन वार्ड समिति के द्वारा की जा रही है। इसीलिए पंचायत के मुखिया होने के नाते उन्हें सरकारी राशि का समुचित उपयोग सुनिश्चित करना उनकी जिम्मेवारी है। परिसंपत्तियों से जनसाधारण को लाभ हो,यह उनकी जिम्मेदारी होती है। पेयजल आपूर्ति प्रभावित हो रही है, तो कार्रवाई की जा सकती है। उन्होंने पंचायत वार समीक्षा करते हुए 15 दिसंबर से पहले जिन ग्राम पंचायतों के मुखिया एवं वार्ड सदस्यों के द्वारा योजना की कार्य पूरी नहीं की जाएगी,तो उनके खिलाफ भारतीय दंडविधान की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई तय है।

यह भी पढ़ें:  Jhanjharpur Lok Sabha Seat @7May | पुल नहीं, वोट नहीं..., Jhanjharpur के मतदाताओं ने किया वोट बहिष्कार

सभी जनप्रतिनिधियों एवं पंचायत सचिवों को निश्चित रूप से संवैधानिक दायित्व का निर्वहन सुनिश्चित करने को कहा पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा के पत्र का हवाला देते हुए सभी पंचायत सचिवों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि जल्द से जल्द योजनाओं को पूरा कर विहित प्रपत्र में कार्य पूरा करने का साक्ष्य प्रमाण उपलब्ध कराएं।

मौके पर पंचायती राज पदाधिकारी चंदेशवर नारायण सिंह सहित सभी पंचायत सचिव उपस्थित थे। दुसरी ओर बीडीओ ने कोरोना के टीकाकरण की तैयारियों ने लेकर टास्क फोर्स के साथ बैठक की। मौके पर हेल्थ मैनेजर रजाऊर रहमान, गगानाथ झा,विनय गुप्ता,आफताब आलम,इरशाद अली,अकबर अली,मो मोनाजिर हसन,सुनील कुमार चोधरी सहित अन्य अधिकारी व कर्मी भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें:  Jhanjharpur Lok Sabha Seat @7May | पुल नहीं, वोट नहीं..., Jhanjharpur के मतदाताओं ने किया वोट बहिष्कार

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें