अप्रैल,29,2024
spot_img

दरभंगा के विद्वतजनों ने कहा, इग्नू अशिक्षा रूपी अंधकार को दूर करने में सक्षम, बस करें फोकस

spot_img
spot_img
spot_img

इग्नू शिक्षा को जन-जन तक पहुंचाने की सर्वोत्तम संस्था- डा शंभू शरण, सी एम कॉलेज के इग्नू अध्ययन केंद्र के तत्वावधान में “नामांकन जागरूकता कार्यक्रम” आयोजित, इग्नू गरीबों,पिछड़ों तथा वंचितों का पारदर्शी अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय- प्रो. विश्वनाथ, शिक्षा हमारे व्यक्तित्व के विकास एवं सामाजिक परिवर्तन का सशक्त साधन-निदेशक, इग्नू में ऑनलाइन नामांकन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर तक,विशेष जानकारी के लिए छात्र केन्द्र पर आए- डॉ. चौरसियादरभंगा के विद्वतजनों ने कहा, इग्नू अशिक्षा रूपी अंधकार को दूर करने में सक्षम, बस करें फोकस

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। शिक्षा हमारे व्यक्तित्व के विकास एवं सामाजिक परिवर्तन का सशक्त साधन है।यह समाज को खुशहाली एवं राष्ट्र को विकास के पथ पर ले जाती है। शिक्षा हमें बंधनों से मुक्त कर जाति-वर्ग एवं धर्म-संप्रदाय के ऊपर उठाती है। यह मजबूत लोकतंत्र का भी मुख्य आधार है। शिक्षा हमें सिर उठा कर जीना सिखाती है और हमारे जीवन में सकारात्मक परिवर्तन भी लाती है।

यह बात सीएम कॉलेज के इग्नू अध्ययन केंद्र के तत्वावधान में सेमिनार हॉल में “इग्नू नामांकन जागरूकता कार्यक्रम” का मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते हुए इग्नू क्षेत्रीय केंद्र,दरभंगा के निदेशक डॉ. शंभु शरण सिंह ने कही।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Ghanshyampur News| घनश्यामपुर-रसियारी मुख्य मार्ग पर खड़ा था ट्रक, बगल से गुजरी दो बाइक आपस में टकराईं, तीन जख्मी

निदेशक ने कहा कि इग्नू शिक्षा को जन-जन तक पहुंचाने का सर्वोत्तम माध्यम है। छात्र अपनी रुचि,क्षमता तथा संसाधनों के अनुसार ही कोर्स का चुनाव करें। पढ़ने व सीखने की कोई अवस्था नहीं होती है। हमारा लक्ष्य स्पष्ट तथा सपना बड़ा होना चाहिए।

अध्यक्षीय संबोधन में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. विश्वनाथ झा ने कहा कि इग्नू गरीबों,पिछड़ों तथा वंचितों सहित सबों का पारदर्शी अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय है।हमें अध्ययन-अध्यापन के प्रति हमेशा उत्सुक रहना चाहिए। जब तक हम सीखते रहते हैं, तब तक हम युवा बने रहते हैं।कभी भी हमें न तो निराश होना चाहिए और न ही हार मानना चाहिए,बल्कि हम सब शिक्षा प्राप्ति के लिए ही जिए। इग्नू हर तरह के अशिक्षा रूपी अंधकार को दूर करने में पूर्णता सक्षम है। बस जरूरत है लोगों को इससे जोड़कर उन्हें जीवन में आगे बढ़ाएं।दरभंगा के विद्वतजनों ने कहा, इग्नू अशिक्षा रूपी अंधकार को दूर करने में सक्षम, बस करें फोकस

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Ghanshyampur News| घनश्यामपुर-रसियारी मुख्य मार्ग पर खड़ा था ट्रक, बगल से गुजरी दो बाइक आपस में टकराईं, तीन जख्मी

मुख्य वक्ता के रूप में प्रोजेक्टर के माध्यम से केंद्र में उपलब्ध सभी 34 कोर्सों के बारे में विशेष जानकारी देते हुए सहायक समन्वयक प्रो अमृत कुमार झा ने कहा कि इग्नू का पाठ्य सामग्री उच्च स्तरीय तथा अति उपयोगी है जो सरलता से उपलब्ध भी है। इन पाठ सामग्रियों का अन्य परीक्षाओं के लिए भी उपयोगिता है।इग्नू में कौशल युक्त रुचिपूर्ण एवं उपयोगी कोर्स उपलब्ध हैं जो प्रायः गैर परंपरागत और समसामयिक हैं।
अध्ययन केंद्र के सहायक विन्देश्वर यादव ने केंद्र की स्थापना तथा इसकी कार्यविधि के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Ghanshyampur News| बाल्टी लेकर हांफता किशोर....न बची रोटी, कपड़ा ना मकान...दौड़ी करंट...राख में झड़ते चले गए सैनी और सिमिंदर के अरमान...नसीब खाक

सीएम कॉलेज केंद्र में स्नातक एवं स्नातकोत्तर विषयों के अतिरिक्त पर्यटन,पर्यावरण,फूड एंड न्यूट्रिशन, मानवाधिकार,चाइल्ड केयर, एनजीओ-प्रबंधन,ग्रामीण विकास,परिवार-शिक्षा, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान,गणित अध्ययन, आपदा प्रबंधन सहित 34 कोर्स संचालित हैं।

आगत अतिथियों का स्वागत फूल-माला एवं पुष्पगुच्छ से किया गया,जबकि उपस्थित छात्रों एवं अभिभावकों को जागरूकता प्रमाण पत्र एवं कोर्स से संबंधित विस्तृत पंपलेट प्रदान किया गया। आगत अतिथियों का स्वागत एवं संचालन समन्वयक डा आर एन चौरसिया ने किया,जबकि धन्यवाद ज्ञापन पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान के काउंसलर डा वीरेंद्र कुमार झा ने किया। कार्यक्रम में सहायक समन्वयक डा बासुदेव साहू,साधना कुमारी, प्रधान सहायक विपिन कुमार सिंह,उमाशंकर,सुरेश पासवान,त्रिलोकनाथ चौधरी तथा शशि कुमार सहित 50 से अधिक व्यक्ति उपस्थित थे।दरभंगा के विद्वतजनों ने कहा, इग्नू अशिक्षा रूपी अंधकार को दूर करने में सक्षम, बस करें फोकस

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें