मई,5,2024
spot_img

बेनीपुर में शराब बनाने की दर्जनों फैक्ट्री का भंंडाफोड़, कच्चा माल समेत कई सामग्री बरामद

spot_img
spot_img
spot_img

बेनीपुर,देशज न्यूज। बेनीपुर में शराब का अवैध व्यापार खूब जोरों पर है। यहां देसी शराब की कई अनगिनत फैक्ट्री कार्यरत है जहां से शराब बनकर बाजारों समेत घरों तक पहुंच रहा है। ताजा मामला  बहेड़ा थाना से (Various items including raw material, raids of dozens of brewing factory recovered in Benipur) जुड़ा है। महज थाना  से  पांच  किमी की दूरी पर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है।

यहां दर्जनों भट्टियों में शराब का निर्माण किया जा रहा था। पुलिस (Various items including raw material, raids of dozens of brewing factory recovered in Benipur)  की छापेमारी में कल्याणपुर से कई आपत्तिजनक सामानों समेत शराब बनाने के उपक्रम, बर्त्तन आदि बरामद हुए हैं। बेनीपुर में शराब बनाने की दर्जनों फैक्ट्री का भंंडाफोड़, कच्चा माल समेत कई सामग्री बरामद

वहीं   डीएसपी उमेश्वर चौधरी के नेतृत्व में पुलिस वालों ने अवैध रूप से चला रहे देसी शराब बनाने के दर्जनों भट्ठी को नष्ट करते हुए दारू बनाने का उपक्रम  जब्त किया है। वहीं, शराब बनाने का (Various items including raw material, raids of dozens of brewing factory recovered in Benipur)  उपक्रम, तीन गैस सिलेंडर, दर्जनों तसला व टीन जब्त किया गया है। अवैध रूप से शराब बनाने वाले दर्जनों लोगों पर बहेड़ा थाना में एफआईआर दर्ज किया गया है।

जानकारी के अनुसार, बीती देर रात कल्याणपुर गांव में छापेमारी कर पुलिस ने एक दर्जन से अधिक देसी भट्टी व एक हजार लीटर से अधिक कच्चा माल बरामद किया जिसे बाद में  नष्ट भी कर दिया (Various items including raw material, raids of dozens of brewing factory recovered in Benipur)  गया। छापेमारी के दौरान सर्किल इंस्पेक्टर पवन सिंह बहेड़ा थाना अध्यक्ष ब्रह्मदेव सिंह व बहेड़ी थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार मौजूद थे।बेनीपुर में शराब बनाने की दर्जनों फैक्ट्री का भंंडाफोड़, कच्चा माल समेत कई सामग्री बरामद

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें