अप्रैल,30,2024
spot_img

बहादुरपुर जलमीनार ढ़हने को लेकर DM एसएम गंभीर,कहा दोषी मुखिया हों या BDO होगी कार्रवाई

spot_img
spot_img
spot_img

मुख्य बातें 
डीएम से हुई सकारात्मक वार्ता के बाद स्थगित हुआ जल मीनार ढ़हने को लेकर चल रहा धरना।
 दोषी मुखिया हो या बीडीओ सब पर होगी कार्रवाई : डीएम

बहादुरपुर, देशज टाइम्स रिपोर्ट। बहादुरपुर प्रखंड के टीकापट्टी देकुलीचट्टी के वार्ड 9 में घटिया निर्माण से ढहने के खिलाफ गत 6 जनवरी से जल-मीनार के मलबे के पास चल रहे धरना के आज  (DM SM Gambhir regarding demolition of Bahadurpur Jalminar, said to be guilty head or BDO will be taken action)सातवें दिन धरना समाप्त कर दिया गया है। आंदोलनकारियों के प्रतिनिधि मंडल ने पूरे मामले व अपनी बातों से डीएम डॉ.त्यागराजन एसएम को अवगत कराया।

जानकारी के अनुसार डीएम डॉ.एसएम ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया। कहा, दोषियों को हर हाल में नहीं बख्शेंगे। वार्ता के दौरान डीएम डॉ.एसएम ने आंदोलनकारियों से कहा, जल-मीनार (DM SM Gambhir regarding demolition of Bahadurpur Jalminar, said to be guilty head or BDO will be taken action) ढ़हने में जो भी जांच में दोषी होंगे उन सभी पर कार्रवाई होंगी चाहे मुखिया हो या बीडीओ।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Darbhanga Court News| सिंहवाड़ा स्वर्ण व्यवसायी चुन्नू ठाकुर अपहरण में अंतरजिला के 9 अपराधी दोषी करार, 15 मई को सजा पर फैसला

डीएम डॉ. एसएम ने कहा, हम खुद जांच की मॉनिटरिंग कर रहें हैं। भाकपा(माले) जिला कमिटी सदस्य गणेश महतो, विनोद सिंह, बैद्यनाथ मुखिया, पंचायत समिति सदस्य शिवशंकर लाल देव, ललित लाल देव, आजाद लाल देव और जगदीश महतो की साथ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल की वार्ता डीएम से हुई।

इस दौरान सदर एसडीओ और बहादुरपुर के बीडीओ (DM SM Gambhir regarding demolition of Bahadurpur Jalminar, said to be guilty head or BDO will be taken action) भी उपस्थित थे। प्रतिनिधिमंडल ने डीएम के समक्ष टिकापट्टी देकुलीचट्टी के मुखिया के विरूद्ध भ्रष्टाचार के क़ई गंभीर आरोप लगाये। डीएम ने आरोपों के संपूर्ण जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। उनके आश्वासन के बाद आंदोलनकारियों ने आंदोलन स्थगित करने की घोषणा की।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Darbhanga Court News| चोरी गई मोबाइल ना लौटाना पड़े...सलीम की हत्या में 4 हत्यारे दोषी करार

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें