अप्रैल,30,2024
spot_img

बिरौल में जल-नल योजना में गड़बड़ी के खिलाफ आने वाले कल में आंदोलन होगा उग्र

spot_img
spot_img
spot_img

बिरौल देशज टाइम्स ब्यूरो। देशभर में चल रहे किसान विरोधी तीनो कानून वापस लेने का समर्थन करते हुए कानून वापस लेने का मांग तथा प्रखंड व अंचल कार्यालय मे बढ़ते भ्रष्टाचार के (There will be agitation in the coming tomorrow against disturbances in the water-tap scheme in Birol) विरोध सहित दस सूत्री मांगों को लेकर भाकपा माले के एरिया कमेटी द्वारा प्रखंड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया।

इसकी अध्यक्षता लालन राम और विसम्वर पासवान ने संयुक्त रूप से किया। संबोधित करते एरिया सचिव मनोज यादव ने कहा कि भाजपा-जदयू की सरकार में देश की बड़ी आबादी का (There will be agitation in the coming tomorrow against disturbances in the water-tap scheme in Birol) चौतरफा दमन तेज हुआ है।

वहीं, बिरौल प्रखंड,अंचल कार्यालय मे घुसखोरी चरम पर है, जिसका कान्द्रक बीडीओ, सीओ है जो दाखिल खारिज,आवास, शौचालय, पेंशन सहित जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र देने के नाम पर पैसे की मांग की जाती है।जिसकी सुचना बीडीओ, सीओ को लगातार दिया गया,बावजूद कार्रवाई नही करने और बीडीओ के अरियल (There will be agitation in the coming tomorrow against disturbances in the water-tap scheme in Birol) रवैया के खिलाफ धरना पर बैठे हुए हैं।

एरिया सचिव ने बीडीओ,सीओ को चेतावनी देते हुए कहा कि जन कल्याण योजनाओ मे हो रहे लूट पर रोक लगावे और बीना पैसा लिए गरीबो का काम करना सीख ले अन्यथा भाकपा-माले के नेतृत्व मे आन्दोलन तेज किया जाएगा। सभा को संबोधित करते हुए खेमस नेता विसम्वर पासवान ने कहा कि (There will be agitation in the coming tomorrow against disturbances in the water-tap scheme in Birol) जलनल योजना, गली नाली योजना का जांंच कर कार्रवाई करे और वर्षो पहले जमीन,सम्पर्क पथ निर्माण और पर्चा,स्कूल के जमीन पर गलत रिपोर्ट करने वाले कर्मचारी पर कार्रवाई नहीं की गई तो आने वाले कल में आन्दोलन उग्र होगा।

सभा को राजेन्द्र यादव,रामकिशुन साह मोती राम, बुधन चौपाल, गणेश माझी सहित अन्य लोग किए। वहीं चानमुनी देवी,रामरती देवी,पलटन माझी, मंती देवी,रामसागर राम, दिलीप सदा सहित दर्जनों नेता कार्यकर्ता मौजूद थे ।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें