अप्रैल,30,2024
spot_img

भागलपुर में अपराधियों ने बाइक रोकी, गाड़ी के कागजात मांगें फिर गुड़ व्यवसायी से लूटे 1 लाख

spot_img
spot_img
spot_img
भागलपुर, देशज न्यूज । जिले में इन दिनों अपराधियों की हौसले बुलंद है। बेखौफ अपराधी प्रतिदिन लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को भी एक गुड़ व्यवसायी (Criminals stopped bike in Bhagalpur, demanded car papers, then looted 1 lakh from jaggery businessman) से बाइक सवार अपराधियों ने एक लाख रुपये लूट लिए।
घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर मोड़ के निकट की है। गुड़ व्यवसायी अजीत कुमार के अनुसार बुधवार सुबह अमरपुर से गुड़ लेकर भागलपुर जा रहा था। इसी दौरान कजरेली और जगदीशपुर थाना के सीमा पर सलेमपुर मोड़ के पास उसे एक बाइक सवार ने रोका और पहले गाड़ी का कागजात एवं लाइसेंस मांगा। जब (Criminals stopped bike in Bhagalpur, demanded car papers, then looted 1 lakh from jaggery businessman) उसने कहा कि तुम कौन हो लाइसेंस मांगने वाले।
इसी दौरान गाड़ी पर सवार दूसरे व्यक्ति ने उसे हथियार सटा दिया और बोला पास में जो भी है निकालो नहीं तो गोली मार देंगे। फिर मेरे पैकेट से एक लाख रुपये मोबाइल और (Criminals stopped bike in Bhagalpur, demanded car papers, then looted 1 lakh from jaggery businessman)  गाड़ी का चाबी ले लिया और वहां से निकल लिया। कुछ दूर आगे जाकर चाबी और मोबाइल खेत में फेंक दिया।
व्यवसायी के अनुसार वह पहले कजरेली थाना गया वहां उसका केस नहीं लिया गया और गाली गलौज कर भगा दिया। फिर जगदीशपुर थाना पहुंचा यहां भी उसका केस (Criminals stopped bike in Bhagalpur, demanded car papers, then looted 1 lakh from jaggery businessman)  नहीं लिया जा रहा था। अंततः जगदीशपुर थाना में मामला दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें:  Bihar Crime News | अपहरण-हत्या में 28 साल बाद Ex MLA Tarakeshwar Singh को उम्रकैद

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें