मई,2,2024
spot_img

घनश्यामपुर में भीषण डाका और हत्या की गुत्थी अब भी अनसुलझी, आक्रोश में तप रहा पूरा इलाका

spot_img
spot_img
spot_img

अलीक अहमद, घनश्यामपुर,देशज रिपोर्टर। थाना क्षेत्र के रसियारी गांव में बीती रात कुछ नकाबपोश अपराधियों ने गणपति झा के घर के ग्रिल का ताला तोड़कर में घुसकर सबसे पहले उनसे रूपए और गहने की मांग की, विरोध करने पर लोहे के रॉड से उनके सर पर प्रहार कर जख्मी कर दिया। वहीं कनपटी में पिस्तौल सटाकर उनसे घरों का चाभी मांगने पर गृहस्वामी ने उसे चाभी दे दिया। गणपति झा ने पुलिस को बताया कि अपराधियों ने इनसे 50 हजार रुपए नकद लिया है। लेकिन उनके दोनों पुत्रों के लॉकर से क्या ले गए वह तो पुत्रों के आने के बाद ही पता चल पाएगा।

अपराधियों ने घटना को अंजाम देने के बाद उनके दो मोबाइल ले लिए। साथ ही, उन्हें कंबल से ढककर सोने का दबाव दिया। जिस पर वे लेट गए। कुछ देर के बाद जब गृहस्वामी घर से बाहर निकले तो दरवाजे पर अपने अभिन्न मित्र व पूर्व शिक्षक मुनी चौपाल को देखा तो वे खून से लथपथ होकर जमीन पर मृत पड़े हुए थे। इसके बाद गणपति झा ने पड़ोस के लोगों को बुला कर घटना की जानकारी दी। साथ ही पुलिस के घनश्यामपुर में भीषण डाका और हत्या की गुत्थी अब भी अनसुलझी, आक्रोश में तप रहा पूरा इलाका
साथ-साथ अपने मित्र मुनि चौपाल के परिजनों को घटना की सूचना दी। जिला मुख्यालय से आए डॉग स्क्वायड ने घटना स्थल पर सुंघने के बाद एक खेत से होकर कमला नदी के पूर्वी तटबंध से होते हुए बगरस गांव के सीमा तक जाकर रूक गया।

इससे पुलिस ने यह आशंका जताई कि अपराधी यहां से वाहन का उपयोग किया होगा अथवा इस मार्ग से लोगों का आवाजाही अधिक होने के कारण स्मेल नहीं मिल रहा होगा। एसडीपीओ दिलीप कुमार झा ने देशज टाइम्स को बताया कि पुलिस हर एक बिंदू पर तहकीकात कर रही है। संदेह के आधार पर गांव के ही रौशन खां से पूछताछ की जा रही। गृहस्वामी गणपति झा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। पोस्टमार्टम से शव रसियारी पहुंचते ही मृतक के परिजनों के साथ सैकड़ों ग्रामीणों ने मुख्य सड़क को जाम करते हुए पुलिस विरोधी नारेबाजी करने लगे। खबर प्रकाशित होने तक सड़क जाम जारी था।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News| Basopatti News| शादी के 6 माह बाद, प्रीति का Murder, बेड पर पड़ी मिली लाश, पीटकर हत्या

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें