मई,6,2024
spot_img

बेनीपुर के विधायक विनय कुमार चौधरी ने मतदाताओं को आभार के साथ दिया समस्याओं के समाधान व निदान का भरोसा, शिक्षा क्षेत्र मेंं आई गिरावट होंगे दूर

spot_img
spot_img
spot_img

बेनीपुर, देशज टाइम्स ब्यूरो।  स्थानीय विधायक डॉ. विनय कुमार चौधरी ने शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र के कन्हौली,मलौल सज्जनपुरा एवं पोहद्दी गांव पहुंचकर मतदाताओं को आभार व्यक्त किया। वहीं, कई प्राथमिक,मध्य व उच्च विद्यालयों का निरीक्षण कर शिक्षकों को ससम़य विद्यालय में उपस्थित होकर पठन-पाठन को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। विधायक श्री चौधरी ने मलौल गांव पहुंचकर मतदाताओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन्हें बधाई दी। साथ ही विभिन्न समस्याओं से अवगत हुए।

इस दौरान ग्रामीणों ने शिक्षा की लचर व्यवस्था के संबंध में उन्हें ध्यान आकृष्ट कराया। उन्होंने तत्काल  प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया और अनुपस्थित शिक्षकों के संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित अनुमंडल पदाधिकारी को स्थित की जानकारी देते हुए जांच का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कनहौली सजनपूरा गांव पहुंचकर मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया एवं विद्यालयों का निरीक्षण किया सजनपूरा हरिजन टोला प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण के क्रम में बच्चों की ओर से प्रधानाध्यापक का सप्ताह में मात्र 1 दिन विद्यालय में उपस्थित होने की बात बताई गई और उन्होंने तत्काल शिक्षक उपस्थिति पंजी का अवलोकन कर उसकी छाया प्रति अनुमंडल पदाधिकारी को भेजकर कार्रवाई की अनुरोध किया।

साथ ही उन्होंने पोहद्दी उच्च विद्यालय का निरीक्षण के क्रम में पाठ टीका अनिवार्य किए जाने की निर्देश सभी शिक्षकों को देते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को सीआरसी में कार्यरत शिक्षक का लॉग बुक अवलोकन करने का निर्देश दिया। इस दौरान उपप्रमुख प्रेम कुमार झा, विनोद सिंह, रमेश सिंह,  पप्पू सिंह, कुंदन सिंह, बिंदे सहनी सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें:  Bihar News| बिहार के 162 Affiliated Colleges को जल्द मिलेंगे Principals, नियुक्ति का रास्ता साफ, Appointment में इन्हें मौका

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें