अप्रैल,27,2024
spot_img

दरभंगा विशेष न्यायाधीश का फैसला, शराब पीने के जुर्म में तीन माह की सजा, पचास हजार का अर्थदंड…अल्टीमेटम यह, अगर नहीं सुधरे हुड़दंग मचाने वाले तो मिलेगी और कड़ी सजा

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा। उत्पाद अधिनियम का विशेष न्यायाधीश मनोज कुमार द्विवेदी की अदालत ने शुक्रवार को शराब पीने के जुर्म में तीन माह की कारावास या 50,000 रुपया अर्थदंड की सजा सुनाई है। शराब पीकर हूड़दंग मचाने वाले सावधान नहीं होंगे तो उन्हें भी इसी तरह की सजा मिलना सुनिश्चित है। एक बूंद भी शराब पी तो तीन माह का कारावास अथवा 50 हजार रुपया का जूर्माना चूकाना पर सकता है। विषेश लोक अभियोजक हरेराम साहू के अनुसार अशोक पेपर मिल थाना क्षेत्र के सहोरा निवासी स्व.गरभू साह के पुत्र ललन साह को गुप्त सूचना के आधार पर शराब पीये हुए अवस्था में सहोरा गांव के सड़क किनारे से वर्ष 2017 में गिरफ्तार किया गया था। शराब बंदी कानून के तहत मामला दर्ज कर शराबी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga Radiance Classes का IIT JEE Results में जलवा, 15 में 13 छात्रों ने मारी बाजी, Krishna Raj@Rank 86, Director Captain Ashutosh Kumar Jha ने कहा, सर्वश्रेष्ठ मेधाशक्ति ही पहचान

जीओ केस नम्बर 176/17 में उत्पाद अधिनियम की धारा 37(b) में शराब पीने की जुर्म में तीन माह की कारावास अथवा 50 हजार रुपये की अर्थदण्ड की सजा सुनाई गई है। न्यायाधीश श्री द्विवेदी ने जुर्मी के अधिवक्ता की याचना को स्वीकार करते हुए प्रथम दोष की बाबत कारावास की जगह अर्थदंड 50,000 रुपये को कायम रखा। शराब पीने के जुर्म में दोषी करार दिए गये ललन साह ने अदालत में शपथ पत्र दाखिल कर तीन किस्त में तीन माह के अंदर अर्थदंड की राशि जमा करने का वचन दिया। दोषसिद्ध शराबी  को  3 माह के अंदर अर्थ दण्ड  कोर्ट आदेश से नजारत  में जमा करना है।शराब पीने के आरोप में दर्ज मुकदमे के आरोपियों के बीच हड़कंप मच गई है।‌दरभंगा विशेष न्यायाधीश का फैसला, शराब पीने के जुर्म में तीन माह की सजा, पचास हजार का अर्थदंड...अल्टीमेटम यह, अगर नहीं सुधरे हुड़दंग मचाने वाले तो मिलेगी और कड़ी सजा

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें