मई,5,2024
spot_img

उत्तर प्रदेश का हथियार तस्कर पिस्टल और मैगजीन के साथ बेगूसराय में गिरफ्तार

spot_img
spot_img
spot_img

बेगूसराय, 23 मार्च। बंदूक कारखाना को लेकर देशभर में चर्चित बिहार के मुंगेर के अवैध हथियार की भी डिमांड पूरे देश में है। हथियार तस्कर मुंगेर से हथियार लेकर बेगूसराय के रास्ते सफर करना सबसे सुरक्षित समझते हैं। मुंगेर से ट्रेन नाव और दुर्गम दियारा के रास्ते होकर तस्कर आसानी से हथियार लेकर निकल जाते हैं। इसका खुलासा हाल के दिनों में एसटीएफ द्वारा की जा रही कार्रवाई से हो रहा है।

सोमवार की रात बिहार के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) एसओजी-वन की टीम ने उत्तर प्रदेश के हथियार तस्कर को छह पिस्टल और सात मैगजीन के साथ बेगूसराय रेलवे स्टेशन के समीप से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अंतरराज्यीय हथियार तस्कर उत्तर प्रदेश के रामपुर जिला स्थित साबर थाना क्षेत्र के भागवत नगर का निवासी दयानंद शर्मा है। उसके पास से एक मोबाइल भी बरामद किया गया है तथा जांच में मोबाइल से बड़ा खुलासा होने की संभावना है।
दयानंद मुंगेर से हथियार लेकर बेगूसराय आया तथा यहां से ट्रेन पकड़ कर उत्तर प्रदेश जाने की फिराक में था। इसी दौरान एसटीएफ की टीम ने उसे गिरफ्तार कर बेगूसराय पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दयानंद उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए अपराधियों को डिलीवरी देने वाला था। इसी दौरान पटना एसटीएफ को सूचना मिली कि कुख्यात हथियार तस्कर बेगूसराय के रास्ते हथियार लेकर जानेे वाला है। इसके बाद एसटीएफ की टीम नेेे जाल बिछाया और रेलवे स्टेशन के समीप से उसे गिरफ्तार कर लिया। तस्कर से पूछताछ चल रही है, जिसके बाद मुंगेर से लेकर उत्तर प्रदेश तक के नेटवर्क को पुलिस खंगालेगी।
 सूत्रों की माने तो मुंगेर से लेकर बेगूसराय के दियारा क्षेत्र में 50 से अधिक जगहों पर अवैध हथियार के निर्माण कारोबार चलता है। यहांं का बने हथियार ना केवल सस्ता होता है, बल्कि टिकाऊ भी होता है। जिसके कारण इसकी डिमांड बिहार के विभिन्न क्षेत्रों के अलावा झारखंड, बंगाल, असम, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश से लेकर नेपाल तक है। हाल के तीन-चार महीनों में एसटीएफ एवं पुलिस की टीम ने कई हथियार तस्करों को गिरफ्तातार किया है। जिससे स्पष्ट होता है कि मुंगेर और बेगूसराय के दियारा क्षेत्रों मेंं बने हथियार दूर-दूर तक के अपराधियोंं को सप्लाई किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस की टीम गिरफ्तार उत्तर प्रदेश के तस्कर दयानंद शर्मा से पूछताछ कर नेटवर्क को खंगालने मेंं जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें:  Bihar News| Araria News| Muzaffarpur News| चुनाव ड्यूटी कराने Araria आए एक और Muzaffarpur के जवान की मौत

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें