मई,4,2024
spot_img

बेनीपुर में दिखी भक्ति की असीम धार, चारों दिशाओं में गूंजायमान दुर्गा सप्तशती के मंत्रों के बीच निकली भव्य कलश यात्रा

spot_img
spot_img
spot_img

बेनीपुर, देशज टाइम्स। कलश स्थापना के साथ ही मंगलवार से प्रखंड क्षेत्र में वासंती नवरात्रा का शुभारंभ हुआ ।इस को लेकर  लेकर  क्षेत्र मे धार्मिक  माहौल कायम होने लगा है। चारों दिशा दूर्गा शप्तशती के श्लोक से गुंजायमान होने लगी है ा लेकिन कोरोना संक्रमण  को लेकर प्रशासनिक सख्ती  एवं लोगों की जागरूकता के कारण इस बार पूजा  का उत्सव फिर इस बार फिका फिका परने की प्रबल संभावना है,  लेकिन  फिर भी लोग  सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए  पूजा के विधि विधान को  पूरा करने के लिए तत्पर हो गए हैं।

विभिन्न गांवों के पूजा पंडालों को जहां आकर्षक ढंग से सजाया गया, वही बहेड़ा , कन्हौली  एव  उफरदाहा मे भव्य कलश शोभायात्रा का आयोजन किया गया। अहले सुबह से   कलश   स्थापना के साथ पुरे क्षेत्र मे उत्सव महोत्सव का माहौल कायम हो गया है ।उफरदाहा पुजा समिति के हरी लाल यादव  ने बताया कि अन्य वर्षो की भाति इस वर्ष भी कलश यात्रा के साथ चैती नव रात्रा पर्व का शुभारंभ किया गया है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Benipur News| प्रचंड पछुआ, तेज धूप, धूल फांकिए, ये अतिक्रमणकारी...सरकारी मेहमान,...सड़क जाम ले रहा कड़ा इम्तिहान

साथ ही बलहा पूजा समिति के अध्यक्ष फूल झा एवं गणेश झा ने बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर मात्र भजन ,कीर्तन प्रवचन का आयोजन किया जा रहा है । पोहद्वी सुन्दर वन. पूजा समिति के  अध्यक्ष सुशील चौधरी ने बताया कि पूजा में कोई आडंबर नहीं की जाएगी पूजा भी कतार बद्ध शारीरिक दूरी बनाकर करने की व्यवस्था की गई है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Benipur News| प्रचंड पछुआ, तेज धूप, धूल फांकिए, ये अतिक्रमणकारी...सरकारी मेहमान,...सड़क जाम ले रहा कड़ा इम्तिहान

पूजा विधान पूर्वक संपन्न कराने के साथ-साथ शाम के समय कुछ एक व्यक्तियों द्वारा भजन कीर्तन के साथ पूजा संपन्न कराई जाएगी ा दूसरी ओर बहेरा महावीर मंदिर में बिगत 40 वर्षो से बहेड़ा महावीर स्थान पर होने वाले नवाह संकीर्तन महा यज्ञ का शुभारंभ हुआ है ।यज्ञ समिति के सचिव शंकर भगवान पूर्वे ने कहा कि पूर्व वर्षो की भाति इस भी  कलश यात्रा के साथ यज्ञ का शुभारंभ हूआ।अन्य वर्ष की भाती इस वर्ष भी मिथिलांचल सहित नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र से किर्तिन मंडली का आने का सिलसिला जारी है । इस के अलावे प्रखंड के पोहदी डखराम शिवराम बलहा देवराम नवादा  आदि गांव मे दूर्गा पूजा  एव नवाह संकीर्तन समारोह का भव्य आयोजन हो रहा है ।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Benipur News| प्रचंड पछुआ, तेज धूप, धूल फांकिए, ये अतिक्रमणकारी...सरकारी मेहमान,...सड़क जाम ले रहा कड़ा इम्तिहान

फोटो : बहेड़ा में आयोजित कलश शोभायात्रा में भाग लेती महिला भक्त।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें