अप्रैल,29,2024
spot_img

बेनीपुर की सड़कों का हाल जानने प्रमंडलीय कार्यालय पहुंचे विधायक विनय चौधरी, जड़िसो बेनीपुर बाईपास सड़क निर्माण एवं बहेरा झंझारपुर पथ के दोहरीकरण के साथ अन्य सड़कों के निर्माण की अड़चनों का जाना समाधान

spot_img
spot_img
spot_img

बेनीपुर, देशज टाइम्स। स्थानीय विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने मंगलवार को पथ निर्माण विभाग के प्रमंडलीय कार्यालय पहुंचकर बेनीपुर सड़क के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कार्यपालक अभियंता से निर्मित ,निर्माणाधीन एवं निर्माण के लिए आवश्यक बिंदुओं को चिन्हित कर विस्तृत प्रतिवेदन की मांग की।

 

 

 

कार्यपालक अभियंता मोहम्मद अयाज अहमद ने उन्हें बेनीपुर पथ प्रमंडल कार्यालय के अधीनस्थ सड़कों का पूर्ण विवरण देते हुए जड़िसो बेनीपुर बाईपास सड़क निर्माण एवं बहेरा झंझारपुर पथ के दोहरीकरण के साथ-साथ निर्माणाधीन शंकर रोहार से सिसौनी सड़क के संबंध में आ रही अड़चनों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

 

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Benipur News | पछुआ वाली आग ले गई बेटी की शादी की खुशियां...दो घरों में 5 लाख कैश, लाखों के सामान भस्म...कैसे होगी अब बिटिया की एक मई की शादी...

 

 

 

साथ ही निर्माणाधीन पथ में अतिक्रमण के कारण कार्य अवरुद्ध होने की जानकारी दी।साथ ही उन्होंने बताया कि शंकर लोहार ,कमार पोखर , हनुमान नगर, हावी डीह ,मट्ठाराही ,बिजुलिया जो कि बहेरी अंचल के अधीन है उन्हें विभाग द्वारा मापी करवा कर मैप्स  सी ओ को दी गई है लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाए जाने के कारण निर्माण कार्य ठप पड़ा हुआ है और संवेदक का निर्माण सामग्री भी क्षति हो रही है।

 

 

 

 

दूसरी ओर बिरोल अंचल के अधीन सातवें किलोमीटर से लेकर 22 में किलोमीटर तक भी सड़क अतिक्रमण होने की बात बताई जिसमें इटवा शिवनगर , बरैडी ,परड़ी , अथार ,महवा ,सहसराम पटनिया , पोखराम से लेकर कोनी घाट तक सड़क अतिक्रमण होने की बात बताई जिसका माफी कर और पिलर कार्य कर अंचलाधिकारी को प्रतिवेदन भेज दिया गया है लेकिन अंचल अधिकारी अतिक्रमण हटाने में देर कर रहे हैं फलस्वरूप निर्माण कार्य में विलंब हो रही है।

 

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Benipur News | पछुआ वाली आग ले गई बेटी की शादी की खुशियां...दो घरों में 5 लाख कैश, लाखों के सामान भस्म...कैसे होगी अब बिटिया की एक मई की शादी...

 

 

विधायक श्री चौधरी ने कार्यालय से ही जिलापदाधिकारी से बात कर अविलंब अतिक्रमण हटावाने का अनुरोध किया ा साथ ही कार्यपालक अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा कि बहेरा झंझारपुर पद के घोंधेया गांव में फ्लैंक को अभिलंब दुरुस्त किया जाए जिससे कि जाम की समस्या दूर हो सके।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Benipur News | पछुआ वाली आग ले गई बेटी की शादी की खुशियां...दो घरों में 5 लाख कैश, लाखों के सामान भस्म...कैसे होगी अब बिटिया की एक मई की शादी...

 

 

 

दूसरी ओर कोठवना मौजमपुर की जनता के मांग पर जलजमाव वाले स्थल पर कालीकरण न कर पीसीसी सड़क निर्माण करवाने का निर्देश दिया ा और ठेंगहा महीनाम घाट पथ के  पोहड्डी गांव में सड़क पर हो रहे जलजमाव को दूर करने के लिए अविलंब 300 मीटर सड़क का ऊंची करण करने का निर्देश दिया ा

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें