अप्रैल,30,2024
spot_img

Bihar Panchayat Elections बिहार में ईवीएम विवाद सुलझा, अब एम2-ईवीएम से होगा बिहार में पंचायत चुनाव, आयोग को मिली जवाबदेही

spot_img
spot_img
spot_img

पटना। बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर ईवीएम विवाद सुलझ गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने आज बयान जारी कर बताया कि पंचायत चुनाव विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल होने वाले एम2-ईवीएम से ही होगा। भारत निर्वाचन आयोग ने राज्य निर्वाचन आयोग को ईवीएम उपलब्ध कराने का जिम्मा लिया है।

 

 

 

 

एम2-ईवीएम सिंगल पोस्ट ईवीएम है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में छह पदों के लिए हर बूथ पर छह अलग-अलग ईवीएम का इस्तेमाल होगा। बिहार पंचायत चुनाव के लिए बनने वाले अनुमानित एक लाख 20 हजार बूथों के लिए राज्य निर्वाचन आयोग को लगभग सात से आठ लाख ईवीएम की जरूरत होगी। राज्य निर्वाचन आयोग और भारत निर्वाचन के बीच ईवीएम को लेकर शुरू हुआ विवाद हाईकोर्ट तक पहुंच चुका था।

यह भी पढ़ें:  Bihar News |Home Minister Amit Shah | हवा में कुछ सेंकेंड झूल गया Amit Shah का हेलीकॉप्टर...बड़ा हादसा टला

 

 

 

राज्य निर्वाचन आयोग ने एम3-ईवीएम से पंचायत चुनाव कराने का फैसला किया था। इसके लिए आयोग ने ईवीएम बनाने वाली कंपनी इलेक्ट्रॉनिक कॉपरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ईसीआईएल) से बातचीत भी कर ली थी, लेकिन इसके बाद भारत निर्वाचन आयोग ने ईसीआईएलको एम3-ईवीएम के लिए एनओसी नहीं दी। राज्य निर्वाचन आयोग ने इसे लेकर कई बार भारत निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा, लेकिन कोई जबाब नहीं मिला। आखिरकार राज्य निर्वाचन आयोग ने हाईकोर्ट में अपील कर इस मामले में मध्यस्थता की मांग की।

यह भी पढ़ें:  Bihar News| Purnia News| आतिशबाजी से अब डर लगता है साहब... Darbhanga का अंटौर Incident Repeat...बरात की आतिशबाजी से फल-सब्जी मंडी राख, सैकड़ों दुकानें जलीं, नुकसान मत पूछिए...

 

 

 

 

हाईकोर्ट ने इस मामले को दो सांवैधानिक संस्थाओं के बीच का मामला बताते हुए इसमें आपसी बातचीत से रास्ता निकालने की सलाह दी थी। इसी के बाद राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारी दिल्ली गए, जहां आखिरकार एम2-ईवीएम से चुनाव कराने पर सहमति हुई।

 

 

 

 

यह भी पढ़ें:  Bihar News | Patna High Court News | बिहार में 10 हजार से ज्यादा ANM की होगी बहाली, Patna High Court का Big Decision

उल्लेखनीय है कि बिहार पंचायत चुनाव भले ही विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल हुए सिंगल पोस्ट ईवीएम से होगा, लेकिन इसके बावजूद ये चुनाव सबसे खास होगा। राज्य निर्वाचन आयोग की अपनी प्लानिंग के अनुसार चुनाव हुए तो बिहार पहला ऐसा राज्य होगा, जो पंचायत चुनाव पूर्ण रूप से ईवीएम से कराएगा। बिहार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सभी पदों का चुनाव ईवीएम से कराने की तैयारी की जा रही है।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें