मई,2,2024
spot_img

दरभंगा के लिए उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर: फिरोजाबाद में पानीपत से दरभंगा आ रही निजी बस-ट्रक में भिड़ंत, दरभंगा सदर के नरेश की मौत

spot_img
spot_img
spot_img
फिरोजाबाद। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर थाना नसीरपुर क्षेत्र अन्तर्गत सोमवार की देर रात्रि पानीपत से बिहार जा रही एक निजी बस में एक अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में बस सवार एक यात्री की मौत हो गई। वहीं, चार यात्री घायल हुए हैं। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
हरियाणा के पानीपत से बिहार के दरभंगा जा रही निजी बस में कुछ तकनीकी खराबी के कारण चालक ने उसे थाना नसीरपुर क्षेत्र अन्तर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर  किनारे खड़ी कर दिया। सवारियों के मुताबिक, सोमवार की देर रात्रि एक अनियंत्रित ट्रॉला (ट्रक) ने बस में टक्कर मार दी। हादसे में कई यात्रियों को चोटें आई हैं।
हादसे की खबर पर संबंधित थाना पुलिस और यूपीडा की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया, जिनमें से डॉक्टरों ने सदर बाजार दरभंगा बिहार निवासी नरेश को मृत घोषित कर दिया।
हादसे में गोविंद पुत्र बनकट सिंह निवासी सुलतानपुर थाना दिबियापुर, नितेश यादव पुत्र लल्लन यादव निवासी मलेपुर, रितिक रोशन पुत्र उमा शंकर निवासी सहबाद बिहार, श्री चंद्र पुत्र विक्रम निषाद निवासी सुलतानपुर थाना दिबियापुर को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
थाना प्रभारी नसीरपुर फतेहबहादुर सिंह भदौरिया का कहना है कि दुर्घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर गई थी। सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया गया है। ट्रॉला चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज की गयी है। चालक फरार है। ट्रॉला को कब्जे में ले लिया गया है।
यह भी पढ़ें:  Darbhanga News में Big Breaking है Kusheshwarsthan से...महादेव मठ गांव जलकर खाक...तगच्छा की ओर लहकी आग

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें