back to top
8 नवम्बर, 2024
spot_img

Bihar News : बड़ी ख़बर, ग्राहकों को दी जाती थी यौनवर्द्धक दवाएं, भोजपुर में पकड़ाई महिला बोली, बाहर से लाती थी लड़कियां,  देह व्यापार में संलिप्त महिला समेत चार गिरफ्तार, कमरा नंबर 59 से खुले कई राज

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

बिहार के आरा जिले के जगदीशपुर स्थित नयकाटोला मोड़ पर एक होटल में विगत कई महीनों से चल रहे देह व्यापार के धंधे का पुलिस ने खुलासा किया है।जगदीशपुर के नयका टोला मोड़ पर चल रहे देह व्यापार के धंधे का मुख्य अड्डा वहां का निर्मला होटल है।इस होटल के संचालक पर भी पुलिस की कार्रवाई शुरू हुई है।

होटल में देह व्यापार के धंधे में लिप्त एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है वही होटल मालिक सहित पांच लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज किया है।

जगदीशपुर के इस होटल में देह व्यापार का धंधा चलाकर लड़कियों को होटल पहुंचाने वाली एक महिला भी पुलिस के हत्थे चढ़ गई है।पुलिस ने उस महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है। गुप्त सूचना पर रविवार को होटल में अचानक पुलिस को पहुंचे देख होटल संचालकों में हड़कम्प मच गया।

नयकाटोला मोड़ पर जैसे ही पुलिस के होटल में छापेमारी और होटल में देह व्यापार की जानकारी आसपास के लोगो को मिली होटल के आसपास काफी संख्या में लोगो की भीड़ जुट गई।

कमरा नंबर 59 से खुले कई राज

जगदीशपुर के थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष सौरव कुमार,धनगाईं थानाध्यक्ष लक्ष्मी पटेल,प्रशिक्षु दारोगा जुली कुमारी ने जैसे ही होटल में छापेमारी की तो होटल का मैनेजर गोपाल चन्द्र और उसका एक सहयोगी सफाई कर्मी शम्भू चरण पाण्डेय घबड़ा गया।पुलिस ने जब होटल के कमरों की तलाशी ली तो कमरा नम्बर 59 में एक महिला गुड्डी देवी एक गैर मर्द के साथ देह व्यापार में लिप्त थी।इस कमरे में गुड्डी देवी के साथ नगर थाना क्षेत्र के भलुहीपुर निवासी गणेश यादव आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए।

होटल के कमरे में पकड़ी गई महिला ने पुलिस को बताया

होटल के कमरे में पकड़ी गई महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति की मौत हो चुकी है और अपना घर चलाने के लिए कई महीनों से वह देह व्यापार करती है।होटल से पुलिस ने जहां देह व्यापार में संलिप्त चार लोगों को गिरफ्तार किया है वहीं होटल से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है।

होटल के मैनेजर ने पुलिस को बताया कि होटल के मालिक सूर्यपुरा निवासी अजय सौंडीक की जानकारी में यह देह व्यापार का धंधा चलता था।

फिलहाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर होटल के मैनेजर, सफाईकर्मी, देह व्यापार में संलिप्त गुड्डी देवी और गणेश यादव को जेल भेज दिया है।

जरूर पढ़ें

Darbhanga में आचार संहिता का उल्लंघन, बूथ के अंदर Voting का बनाया फोटो-वीडियो, Social Media पर किया पोस्ट

Darbhanga में आचार संहिता का उल्लंघन, बूथ के अंदर Voting का बनाया फोटो-वीडियो, Social...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें