

बिरौल देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क। अनुमंडल क्षेत्र के घनश्यामपुर पुलिस ने हाई क्वालिटी का विदेशी शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस ने यह बरामदगी देउरी से तुमोल मार्ग पर एक गाछी मे खड़ी चारपहिया वाहन से की है। स्थल से यह पता चलता था कि शराब तस्कर को इस मार्ग से होकर पुलिस गुजरने की भनक लग गई होगी। इसलिए छुपाने के उद्देश्य से उसने गाड़ी को गाछी में खड़ी कर फरार हो गया।
एसडीपीओ मनीष चन्द्र चौधरी ने देशज टाइम्स को बताया कि बीते रात घनश्यामपुर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार झा पुलिस बल के साथ गश्ती कर रहे थे।
इसी दौरान एक गाछी मे खड़ी वाहन से लगभग 15 कार्टून विभिन्न ब्रांड का हाई क्वालिटी के 138 लीटर विदेशी शराब के साथ HR26Y9553 टाटा सफारी जब्त किया गया है।
इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। एसडीपीओ श्री चौधरी ने बताया कि शराब की तस्करी के विरुद्ध सभी थानाध्यक्षों को विशेष निर्देश दिये गए हैं।
फोटो। शराब के साथ जब्त टाटा सफारी गाड़ी।








You must be logged in to post a comment.