

बिरौल देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क। सात अक्टूबर से शुरू होने वाले दशहरा पर्व को शांतिपूर्ण एवं कोविड19 गाइड लाइन को पालन कराने को लेकर एसडीओ संजीव कुमार कापर एवं एसडीपीओ मनीष चन्द्र चौधरी ने संयुक्त रूप से आदेश जारी किया है। जिसे अनुमंडल क्षेत्र के सभी दुर्गापूजा समिति को अनुपालन करने को कहा गया है।
दशहरा के अवसर पर किसी भी प्रकार का मेला, सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति नहीं दी जाएगी। दुर्गापूजा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की जबावदेही सदस्यों को दिया गया है।
एसडीओ ने पंडाल निर्माण में उसकी गुणवत्ता के साथ करने, विद्युत, कनेक्शन,फायर सेफल की व्यवस्था, पंडाल में रेशमी कपड़े का उपयोग नहीं करने का निर्देश दिया।
एसडीओ संजीव कुमार कापर ने कहा-
एसडीओ श्री कापर ने कहा कि पूजा के दौरान अगर गड़बड़ी होने की आशंका हो तो प्रशासन को इसकी सूचना देते हुए वैसे गलत लोगों को चिन्हित कर पुलिस के हवाले करने को कहा है।
एसडीपीओ मनीष चन्द्र चौधरी ने दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों को अपने स्तर से 10-10 वोलेंटियर का चयन कर उनका नाम व मोबाईल नम्बर थाना को उपलब्ध कराने तथा वोलेंटियर को शांतिपूर्ण ढंग से पूजा संपन्न कराने की व्यक्तिगत जबावदेही देने का निर्देश दिया गया है।
एसडीपीओ मनीष चन्द्र चौधरी ने कहा-
एसडीपीओ ने प्रत्येक पूजा समिति के सदस्यों से कहा कि उनकी व्यक्तिगत जबावदेही होगी कि पूजा स्थल पर 24 घंटे विशेषकर रात्रि में पडाल में उपस्थित रहें ताकि आपके अनुपस्थिति का फायदा उठाकर असमाजिक तत्वों की ओर से कोई अप्रिय घटना नहीं किया जा सके।








