
पटना/मुजफ्फरपुर। बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित कच्ची पक्की में बदमाश बीती रात एक्सिस बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटकर करीब 20 लाख रुपये लेकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही सदर थाने के थानेदार सत्येंद्र कुमार मिश्र दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद मामले की छानबीन में जुट गए है। चोरों ने गैस कटर से एटीएम मशीन को काट दिया है।
इसमें मशीन काफी क्षतिग्रस्त हो गई है। उसमें रखा 20 लाख रुपये भी लेकर फरार हो गया। छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि एटीएम के भीतर सीसीटीवी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है।
पुलिस आसपास के दुकानों में लगे सीसीटीवी भी खंगालने में जुट गई है ताकि शातिरों की पहचान की जा सके। इधर, स्थानीय लोग आशंका जता रहे कि चोरों ने रात को घटना को अंजाम दिया होगा।
सदर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। बैंक से भी सम्पर्क साधा जा रहा है ताकि नुकसान का पता चल सके। इधर, पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है।