मधुबनी। बेनीपट्टी के अड़ेर थाना के मुरैठ गांव के निकट नेपाली देसी शराब लेकर जा रही ऑटो के पलटने से दरभंगा जिले के बहेड़ा थाना क्षेत्र के बरदाहा गांव के 26 वर्षीय राजेंद्र साह समेत दो लोगों की मौत हो गई। दूसरे की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।
जानकारी के अनुसार, घटना रविवार की है जहां, जयनगर से ऑटो पर बोरी और बैग में शराब रखकर दोनों धंधेबाज रहिका की ओर जा रहे थे। अड़ेर थाना क्षेत्र के मुरैठ गांव के निकट ऑटो सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई।
घटना के तुरंत बाद वहां लोगों की भीड़ जाम होने लगी। तत्काल लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। अड़ेर थानाध्यक्ष राजकिशोर कुमार वहां पहुंचकर ऑटो में दबे दोनों लोगों को निकाला। दोनों को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल मधुबनी पहुंचाया गया लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।
इधर, पुलिस ने ऑटो में लदे हुए बोरी व बैग को कब्जे में ले लिया। इसमें से 1500 बोतल नेपाली देसी शराब बरादम की गई। पुलिस ने शराब के साथ ही दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को जब्त कर थाने ले आया।
वहीं, दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। लोगों की मानें तो शराब धंधेबाजों ने अब तस्करी के लिए अगल-अलग तरीका अपना लिया है। ऑटो में एक दर्जन से अधिक बैग में नेपाली शराब भरा हुआ था जो देखने से कपड़ा से भरा बैग प्रतीत हो रहा था।
थानाध्यक्ष कुमार ने बताया कि दोनों शराब धंधेबाज थे। एक ऑटो चला रहा था, जबकि दूसरा उसके साथ बैठा हुआ था। तेज गति में ऑटो होने के कारण वह सड़क किनारे पलट गई। इससे दोनों की मौत हो गई।








