back to top
31 अक्टूबर, 2024
spot_img

दरभंगा से खरीददारी कर मधुबनी लौट रहे संजय से चारपहिया सवार अपराधियों ने लूटी बाइक, नकदी व सोने की चेन, कहा-चिल्लाओगे तो मार देंगे, रैयाम रोड से दरभंगा एनएच पर ले जाकर चलती गाड़ी से उतारा, पढ़िए पूरी खबर

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

मधुबनी के  नगर थाना क्षेत्र में अपराधी बेलगाम हैं। ताजा मामला बादनगर थाना क्षेत्र स्थित भिट्‌ठी प्राथमिक मध्य विद्यालय के पास का है। यहां स्कॉर्पियाे सवार चार अपराधियों ने रिवाल्वर की नोक पर दरभंगा से मधुबनी लौट रहे जेपी कॉलोनी निवासी संजय कुमार मंडल की बाइक रोककर मारपीट की। सात हजार रुपए व गले से सोने की चेन लूट ली।

 

इस संबंध में पीड़ित व्यक्ति संजय कुमार मंडल ने नगर थाना में एक आवेदन सौंपा है। इसमें कहा है कि अपनी दुकान के स्टॉफ भच्छी नवटोली उत्तवारी टोला निवासी राजीव कुमार मिश्रा के साथ दोपहर दो बजे में मार्केटिंग के लिए दरभंगा गए थे।

मार्केटिंग करके 8 बजे रात में दरभंगा से मधुबनी लौटे। इसी दौरान रास्ते में करीब 9 बजकर 15 मिनट पर भिट्‌ठी प्राथमिक मध्य विद्यालय के पास रोड साइड पर स्कॉर्पियाे से चार अज्ञात व्यक्ति ने हमें व हमारे स्टाफ को रोक लिया और रिवाल्वर सटाकर बाइक, गले से सोने की चेन व बैग से सात हजार रुपए छिन लिए।

साथ ही मारपीट कर सिर फोड़ दिया। सुनसान जगह होने के कारण हमें व मेरे स्टाफ को स्कॉर्पियाे में बैठा लिया और बोला कि चिल्लाओगे तो मार देंगे। इसके बाद गाड़ी में बैठाकर हम दोनों को शहर के हवाई अड्‌डा रोड से होते हुए रैयाम रोड से दरभंगा एनएच पर ले जाकर चलती गाड़ी से उतार दिया।

इस संबंध में पूछने पर एसपी डाॅ. सत्य प्रकाश ने बताया कि घटना की जांच को लेकर पुलिस को निर्देश दिया गया है। घटना में शामिल अपराधियों कि गिरफ्तारी के साथ जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा। वहीं, इसको लेकर लोगों में भय का माहौल है। लोगों ने पुलिस से मामले में शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है।

जरूर पढ़ें

Darbhanga में चाय नाश्ता के बाद दिखाई दबंगई, महिला दुकानदार को पीटा, कपड़े फाड़ी, परिजनों को कूटा

आरती शंकर, बिरौल। थाना क्षेत्र के बलिया गांव में सुबह-सुबह चाय-नाश्ता के पैसे मांगने...

Darbhanga के बिरौल में शिक्षक दंपती पर फायरिंग, पत्नी घायल, बदमाशों की तलाश में जुटी Darbhanga Police, जानिए क्या है पूरा मामला

आरती शंकर, बिरौल। थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर बुआरी गांव में बुधवार की रात उस...

… आख़िर अचानक Darbhanga के जाले में तेजस्वी यादव ने क्यूं कहा — में उम्र का कच्चा हूं लेकिन…पढ़िए

जाले। काजी अहमद डिग्री कॉलेज मैदान में आयोजित इंडिया गठबंधन की चुनावी सभा में...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें