

बिरौल देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क। 78 कुशेश्वरस्थान विधानसभा उपचुनाव (kusheshwarsthan assembly by-election) को लेकर प्रशासन ने अंतिम तैयारी पूरी कर ली है।
बुधवार को एसडीओ संजीव कुमार कापर की अध्यक्षता में चुनाव में प्रतिनियुक्त महिला कर्मियों के साथ दो अलग अलग जगहों पर बैठक हुई।
पहली बैठक बिरौल प्रखंड मुख्यालय के सभागार में और दूसरी बैठक कुशेश्वरस्थान पश्चिमी प्रखंड मुख्यालय के सभागार में की गई। जिसमें एसडीओ ने उपस्थित सभी महिलाकर्मियों को चुनाव के दिन मतदान करने आनेवाली पर्दानशीं मतदाताओं का उनके आईडी के साथ पहचान करने की तौर तरीके से संबंधित पूर्ण जानकारी दी।
इस दौरान एसडीओ श्री कापर ने सभी महिला कर्मियों को स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी हाल मे वोकस मतदान नहीं होनी चाहिए। इसके लिए आप सभी अपनी जिम्मेवारी के प्रति संवेदनशील रहेंगे। साथ ही एसडीओ ने यह भी कहा कि
जिस मतदान केंद्र पर पर्दानशीं मतदाता की ओर से वोकस वोट डालने की सटीक सूचना मिलने पर संबंधित केंद्र पर इस कार्य में लगाए गए महिला कर्मी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। मौके पर अवर निर्वाचन पदाधिकारी अबू परवेज हैदर हैदरी मौजूद थे।









You must be logged in to post a comment.